ETV Bharat / state

कथित स्वास्थ्य घोटाले पर युकां ने किया प्रदर्शन, थाली बजा कर जताया रोष - युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार को घेरने में लगी हुई है. सोमवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पांवटा साहिब में थाली बजा कर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया.

congress protested against state government in paonta sahib
कथित स्वास्थ्य घोटाले पर युकां ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 3:49 PM IST

पांवटा साहिब: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर प्रदेश कांग्रेस जयराम सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. प्रदेश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पांवटा साहिब के गांधी पार्क में युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया.

सोमवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग में सम्मिलित नेताओं के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग की और इस मामले की जांच को लेकर एसडीएम पांवटा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार घोटालों की सरकार बन कर रह गई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपए का गड़बड़झाला हुआ है, उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है.

वीडियो रिपोर्ट

मनीष ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य घोटाले को लेकर डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया. जिससे साफ जाहिर होता है कि दाल में कुछ काला काला है. उन्होंने बताया कि जब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है तो फिर उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र क्यों दिया.

मनीष ठाकुर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य घोटाले में भाजपा नेताओं का हाथ है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. वहीं. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में सेनिटाइजर, पीई किट में कई घोटाले हुए हैं. अगर मुख्यमंत्री के अंदर नैतिकता है तो वह सीएम पद से इस्तीफा दें. ताकि इस प्रकरण की जांच बिना किसी दबाव के की जा सके.

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि युकां 15 से 17 जून तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में थालियां बजाकर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने थालियां बजाकर प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास किया है.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आरोपों के बीच बिंदल ने एक अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया था. बिंदल ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया. जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई.

ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

पांवटा साहिब: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर प्रदेश कांग्रेस जयराम सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. प्रदेश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पांवटा साहिब के गांधी पार्क में युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया.

सोमवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग में सम्मिलित नेताओं के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग की और इस मामले की जांच को लेकर एसडीएम पांवटा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार घोटालों की सरकार बन कर रह गई है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपए का गड़बड़झाला हुआ है, उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है.

वीडियो रिपोर्ट

मनीष ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य घोटाले को लेकर डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया. जिससे साफ जाहिर होता है कि दाल में कुछ काला काला है. उन्होंने बताया कि जब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है तो फिर उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र क्यों दिया.

मनीष ठाकुर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य घोटाले में भाजपा नेताओं का हाथ है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. वहीं. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में सेनिटाइजर, पीई किट में कई घोटाले हुए हैं. अगर मुख्यमंत्री के अंदर नैतिकता है तो वह सीएम पद से इस्तीफा दें. ताकि इस प्रकरण की जांच बिना किसी दबाव के की जा सके.

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि युकां 15 से 17 जून तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में थालियां बजाकर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने थालियां बजाकर प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास किया है.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आरोपों के बीच बिंदल ने एक अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया था. बिंदल ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया. जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई.

ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.