सिरमौरः जिला में पांवटा यमुना शरद महोत्सव अगले माह के 11 से 13 अक्टूबर को नजर शुरु होगा. प्रसिद्ध यमुना शरद महोत्सव पर स्टार कलाकारों को बुलाया जाता है. जिन्हें देखने के लिए शिलाई रेणुका नाहन पांवटा उत्तराखंड इत्यादि क्षेत्रों के लोग देखने के लिए पहुंचते हैं. यमुना शरद महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा सभी पहाड़ी कलाकारों को मौका भी दिया जाएगा. साथ ही स्कूल के बच्चे भी कई प्रकार की प्रस्तुतियां देते हैं.
बता दें कि पिछले वर्ष यमुना शरद महोत्सव के आयोजन में सीएम जयराम ठाकुर ने शरद महोत्सव को राज्य स्तरीय घोषणा की थी, जो कि अब पूरी की गई है. क्षेत्र के लोग सीएम जयराम ठाकुर के इस कार्य से बहुत खुश है पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने भी पांवटा की समस्त जनता की तरफ से सीएम जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है.