नाहन: प्रदेशभर में स्वच्छता एवं पॉलिथीन मुक्त देश बनाने की मुहिम चलाई जा रही है. सरकार के साथ अब युवा शक्ति एवं आमजन भी इसमें भागीदार बनने लगे हैं. वहीं, सिरमौर जिला की लाना भलटा पंचायत के युवाओं ने पंचायत को स्वच्छ व पॉलीथीन मुक्त करने के लिए एक रैपर कलेक्शन सेंटर पंचायत परिसर में स्थापित किया है.
![Wrapper collection center scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-nhn-01-plastic-mukt-pkg-10004_26122019075253_2612f_1577326973_465.jpg)
बता दें कि इसमें स्कूली बच्चों को पॉलीथीन के खाली रैपर चिप्स के लिफाफे इकट्ठा करके उन्हें इनाम स्वरूप पैसे दिए जाते हैं. यह पैसे सभी पंचायत के लोग अपने वेतन व दान में देते हैं. इससे बच्चों को प्रति रैपर 50 पैसे की दर से पुरस्कार दिया जाता है.
![Wrapper collection center scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-nhn-01-plastic-mukt-pkg-10004_26122019075253_2612f_1577326973_103.jpg)
युवा मंडल के अध्यक्ष अरुण ने बताया कि पंचायत को स्वच्छ बनाने व पॉलीथीन मुक्त करने के लिए यह विशेष रैपर संग्रह योजना यहां पर चलाई जा रही है, जिसमें सभी ग्रामीण अंशदान करते हैं और स्कूली बच्चों को टॉफी व चिप्स के रैपर जमा करवाने पर नगद राशि दी जाती है.
ये भी पढें: शिमला में 25 सालों में एक बार देखने को मिली व्हाइट क्रिसमस, पर्यटक इस बार भी हुए मायूस