ETV Bharat / state

सिरमौर में युवाओं की अनूठी पहल, इस पंचायत को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए शुरू की रैपर कलेक्शन सेंटर - रैपर कलेक्शन सेंटर योजना

सिरमौर जिला की लाना भलटा पंचायत के युवाओं ने पंचायत को स्वच्छ व पॉलीथीन मुक्त करने के लिए एक रैपर कलेक्शन सेंटर पंचायत परिसर में स्थापित किया है.

Wrapper collection center scheme launched to make polythene free
युवाओं की अनूठी पहल, पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए शुरू की रैपर कलेक्शन सेंटर योजना
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:37 AM IST

नाहन: प्रदेशभर में स्वच्छता एवं पॉलिथीन मुक्त देश बनाने की मुहिम चलाई जा रही है. सरकार के साथ अब युवा शक्ति एवं आमजन भी इसमें भागीदार बनने लगे हैं. वहीं, सिरमौर जिला की लाना भलटा पंचायत के युवाओं ने पंचायत को स्वच्छ व पॉलीथीन मुक्त करने के लिए एक रैपर कलेक्शन सेंटर पंचायत परिसर में स्थापित किया है.

Wrapper collection center scheme
पंचायत को स्वच्छ बनाने व पॉलीथीन मुक्त करने के लिए यह विशेष रैपर संग्रह योजना यहां पर चलाई जा रही है

बता दें कि इसमें स्कूली बच्चों को पॉलीथीन के खाली रैपर चिप्स के लिफाफे इकट्ठा करके उन्हें इनाम स्वरूप पैसे दिए जाते हैं. यह पैसे सभी पंचायत के लोग अपने वेतन व दान में देते हैं. इससे बच्चों को प्रति रैपर 50 पैसे की दर से पुरस्कार दिया जाता है.

Wrapper collection center scheme
पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए शुरू की रैपर कलेक्शन सेंटर योजना

युवा मंडल के अध्यक्ष अरुण ने बताया कि पंचायत को स्वच्छ बनाने व पॉलीथीन मुक्त करने के लिए यह विशेष रैपर संग्रह योजना यहां पर चलाई जा रही है, जिसमें सभी ग्रामीण अंशदान करते हैं और स्कूली बच्चों को टॉफी व चिप्स के रैपर जमा करवाने पर नगद राशि दी जाती है.

वीडियो.

ये भी पढें: शिमला में 25 सालों में एक बार देखने को मिली व्हाइट क्रिसमस, पर्यटक इस बार भी हुए मायूस

नाहन: प्रदेशभर में स्वच्छता एवं पॉलिथीन मुक्त देश बनाने की मुहिम चलाई जा रही है. सरकार के साथ अब युवा शक्ति एवं आमजन भी इसमें भागीदार बनने लगे हैं. वहीं, सिरमौर जिला की लाना भलटा पंचायत के युवाओं ने पंचायत को स्वच्छ व पॉलीथीन मुक्त करने के लिए एक रैपर कलेक्शन सेंटर पंचायत परिसर में स्थापित किया है.

Wrapper collection center scheme
पंचायत को स्वच्छ बनाने व पॉलीथीन मुक्त करने के लिए यह विशेष रैपर संग्रह योजना यहां पर चलाई जा रही है

बता दें कि इसमें स्कूली बच्चों को पॉलीथीन के खाली रैपर चिप्स के लिफाफे इकट्ठा करके उन्हें इनाम स्वरूप पैसे दिए जाते हैं. यह पैसे सभी पंचायत के लोग अपने वेतन व दान में देते हैं. इससे बच्चों को प्रति रैपर 50 पैसे की दर से पुरस्कार दिया जाता है.

Wrapper collection center scheme
पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए शुरू की रैपर कलेक्शन सेंटर योजना

युवा मंडल के अध्यक्ष अरुण ने बताया कि पंचायत को स्वच्छ बनाने व पॉलीथीन मुक्त करने के लिए यह विशेष रैपर संग्रह योजना यहां पर चलाई जा रही है, जिसमें सभी ग्रामीण अंशदान करते हैं और स्कूली बच्चों को टॉफी व चिप्स के रैपर जमा करवाने पर नगद राशि दी जाती है.

वीडियो.

ये भी पढें: शिमला में 25 सालों में एक बार देखने को मिली व्हाइट क्रिसमस, पर्यटक इस बार भी हुए मायूस

Intro:- लानाभलटा के युवा दानवा आपसी सहयोग से चला रहे यह योजना
नाहन। कहते हैं कि यदि इंसान को मार्गदर्शन मिले, तो आपसी सहयोग से कठिन कार्य भी किए जा सकते हैं। इन दिनों स्वच्छता एवं पॉलिथीन मुक्त देश बनाने की मुहिम चली हुई है और सरकार के साथ अब युवा शक्ति एवं आमजन भी भागीदार बनने लगा है।


Body:ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सिरमौर जिला की लाना भलटा पंचायत के युवाओं ने, जिन्होंने अपनी पंचायत को स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त करने के लिए एक रेपर कलेक्शन सेंटर पंचायत परिसर में स्थापित किया है, जहां स्कूली बच्चों को पॉलिथीन के खाली रैपर चिप्स के लिफाफे आदि इकट्ठा करके उन्हें इनाम स्वरूप पैसे दिए जाते हैं। यह पैसे सभी पंचायत के लोग अपने वेतन व दान में देते हैं। इससे बच्चों को प्रति रैपर 50 पैसे की दर से पुरस्कार नगद दिया जाता है।
इस योजना के दो फायदे हो रहे हैं। एक तो पंचायत स्वच्छ हो रही है और दूसरा बच्चों में स्वच्छता के प्रति उत्साह बढ़ा है। स्क्रैपर संग्रह केंद्र से सहारा पॉलिथीन पॉलीब्रिक्स बनाने के लिए बडू साहिब भेजा जाता है।
युवा मंडल के अध्यक्ष अरुण ने बताया कि पंचायत को स्वच्छ बनाने व पॉलीथिन मुक्त करने के लिए यह विशेष रेपर संग्रह योजना यहां पर चलाई जा रही है, जिसमें सभी ग्रामीण अंशदान करते हैं और स्कूली बच्चों को टॉफी व चिप्स आदि के रैपर जमा करवाने पर नगद राशि दी जाती है। इससे पंचायत सुंदर व स्वच्छ बनने लगी है और वही बच्चों में भी स्वच्छता बारे जागरूकता बढ़ी है।
बाइट : अरुण, युवा मंडल अध्यक्ष लाना भलटा


Conclusion:उल्लेखनीय है कि युवाओं के इस प्रयास से अब जिला की यह पंचायत एक सुंदर व स्वच्छ होने के साथ-साथ पॉलिथीन मुक्त पंचायत के रूप में उभर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.