ETV Bharat / state

नाहन के 33 फीसदी दुकानदारों के पास नहीं लाइसेंस! खाद्य सुरक्षा विभाग के सर्वे में खुलासा - जरूरी दस्तावेजों संबंधी दुकानदारों को दी जानकारी

नाहन में ईट राइट चैलेंज विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अतुल कायस्थ ने बताया कि एफएसएआई के तहत जरूरी दस्तावेजों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दुकानदारों को दी गई. उन्होंने कहा कि हर कारोबारी को अपना लाइसेंस दुकान पर प्रदर्शित करना अनिवार्य है.

33 percent of Nahan shopkeepers do not have license
फोटो
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 9:00 AM IST

नाहनः खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से नाहन में ईट राइट चैलेंज विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अतुल कायस्थ की अध्यक्षता में किया गया.

दरअसल कार्यशाला में विभाग के अधिकारियों ने खाने-पीने की चीजे परोसने वाले ढाबे व होटल संचालकों सहित अन्य कारोबारियों को लाइसेंस सहित अन्य विषयों पर जागरूक किया. कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले कारोबारियों का पंजीकरण भी किया गया. साथ ही कारोबारियों को रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस संबंधी जानकारी भी प्रदान की.

वीडियो

जरूरी दस्तावेजों संबंधी दुकानदारों को दी जानकारी

विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अतुल कायस्थ ने बताया कि एफएसएआई के तहत जरूरी दस्तावेजों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दुकानदारों को दी गई. उन्होंने कहा कि हर कारोबारी को अपना लाइसेंस दुकान पर प्रदर्शित करना अनिवार्य है. सहायक आयुक्त ने कहा कि कारोबारियों को लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है.

कारोबारी विभाग की वेबसाइट पर कर सकता आवेदन

विभाग की वेबसाइट पर कारोबारी अपनी ईमेल से आवेदन कर सकता है, जिसमें मोबाइल का अंकित होना अनिवार्य है. यदि ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो इसके लिए संबंधित कारोबारी के ई-मेल पते पर ही रिवर्ट किया जाएगा.

साथ ही रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस की प्रति ईमेल पर भेजने के बाद कारोबारी इसे प्रिंट कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने खाद्य सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन के बारे में भी जागरूक किया.

शहर में करीब 33 फीसदी कारोबारियों के पास लाइसेंस नहीं

कायस्थ ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जिला मुख्यालय नाहन सहित अन्य स्थानों पर खाने-पीने की वस्तुएं रखने वाले कारोबारियों की दुकानों का सर्वे कर रहा है. सर्वे में सामने आया कि नाहन शहर में करीब 33 फीसदी कारोबारियों के पास लाइसेंस नहीं हैं या किसी ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाया है. इसको लेकर विभाग ने ईट राइट चैलेंज कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें कारोबारियों को लाइसेंस व दस्तावेजों संबंधी जानकारी दी गई.

कार्यशाला में खाद्य सुरक्षा विभाग की नेहा अत्री, सविता सैनी, प्रदीप व सुरेंद्र सहित शहर के 70 कारोबारियों ने हिस्सा लिया.

नाहनः खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से नाहन में ईट राइट चैलेंज विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अतुल कायस्थ की अध्यक्षता में किया गया.

दरअसल कार्यशाला में विभाग के अधिकारियों ने खाने-पीने की चीजे परोसने वाले ढाबे व होटल संचालकों सहित अन्य कारोबारियों को लाइसेंस सहित अन्य विषयों पर जागरूक किया. कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले कारोबारियों का पंजीकरण भी किया गया. साथ ही कारोबारियों को रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस संबंधी जानकारी भी प्रदान की.

वीडियो

जरूरी दस्तावेजों संबंधी दुकानदारों को दी जानकारी

विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अतुल कायस्थ ने बताया कि एफएसएआई के तहत जरूरी दस्तावेजों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दुकानदारों को दी गई. उन्होंने कहा कि हर कारोबारी को अपना लाइसेंस दुकान पर प्रदर्शित करना अनिवार्य है. सहायक आयुक्त ने कहा कि कारोबारियों को लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है.

कारोबारी विभाग की वेबसाइट पर कर सकता आवेदन

विभाग की वेबसाइट पर कारोबारी अपनी ईमेल से आवेदन कर सकता है, जिसमें मोबाइल का अंकित होना अनिवार्य है. यदि ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो इसके लिए संबंधित कारोबारी के ई-मेल पते पर ही रिवर्ट किया जाएगा.

साथ ही रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस की प्रति ईमेल पर भेजने के बाद कारोबारी इसे प्रिंट कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने खाद्य सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन के बारे में भी जागरूक किया.

शहर में करीब 33 फीसदी कारोबारियों के पास लाइसेंस नहीं

कायस्थ ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जिला मुख्यालय नाहन सहित अन्य स्थानों पर खाने-पीने की वस्तुएं रखने वाले कारोबारियों की दुकानों का सर्वे कर रहा है. सर्वे में सामने आया कि नाहन शहर में करीब 33 फीसदी कारोबारियों के पास लाइसेंस नहीं हैं या किसी ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाया है. इसको लेकर विभाग ने ईट राइट चैलेंज कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें कारोबारियों को लाइसेंस व दस्तावेजों संबंधी जानकारी दी गई.

कार्यशाला में खाद्य सुरक्षा विभाग की नेहा अत्री, सविता सैनी, प्रदीप व सुरेंद्र सहित शहर के 70 कारोबारियों ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.