पांवटा साहिब: पूरा देश कोरोना वायरस की दहशत से अलर्ट पर है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना से निपटने के लिए हिमाचल सरकार भी लगातार लोगों को जागरूक कर रही है ताकि इस वायरस से बचाव किया जा सके.
इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के प्रशासन व परिवहन विभाग की लापरवाही प्रमुखता से उठाई थी जिसके बाद सिरमौर परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से पांवटा साहिब अस्थाई बस स्टैंड पर बसों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
दरअसल ईटीवी भारत ने हिमाचल के जिला सिरमौर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए परिवहन विभाग की तैयारियों की जमीनी हकीकत दिखाई थी. जिसके बाद से पांवटा साहिब परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया और आनन फानन से बसों को सैनिटाइज करने का काम करना शुरू किया गया.
वहीं, आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि विभाग के कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि लोगों को अब बसों के अंदर ही मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: आजादी से पहले का है मशहूर कांगड़ा चाय का इतिहास, चीन से लाए गए थे बीज