नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के रानी की बगीची इलाके में आत्महत्या का मामला सामने आया है. 32 साल की अंजु ने फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
आत्महत्या के समय घर पर मौजूद थे परिजन
महिला ने जब आत्महत्या की तो महिला का पति और सास घर पर ही मौजूद थे, लेकिन किसी को भी आत्महत्या की भनक नहीं लग पाई. पुलिस ने पोस्टमोर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
डेढ़ महीने में आत्महत्या के 6 मामले आए सामने
मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौर रहे कि सिरमौर जिला विशेषकर नाहन शहर में आत्महत्या के मामलों में कुछ समय से बढ़ोतरी दर्ज हुई है. पिछले एक डेढ़ महीने में ही नाहन में करीब आधा दर्जन आत्महत्याओं के मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: डिस्काउंट, फ्री कैश के झांसे में ना आएं, जागरूक बन साइबर ठगों को ठेंगा दिखाएं
ये भी पढ़े: हिमाचल में क्या रहेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए यहां