पांवटा साहिब: हिमाचल में 108 एंबुलेंस सेवा ने कई लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है. कई बार गर्भवती महिलाओं ने अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया है. ऐसा ही एक मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हुआ है.
जानकारी के अनुसार मालगी पंचायत की एक महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में ही बच्ची को जन्म दिया. इस दौरान 108 एंबुलेंस ईएमटी ममता और पायलट सुनील ने अहम भूमिका निभाई. प्रसव के बाद महिला और बच्ची को पांवटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एंबुलेंस ईएमटी ममता ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे थे. महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव करवाना पड़ा. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. दोनों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती करा दिया गया है.
वहीं, परिजनों ने एंबुलेंसकर्मियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ईएमटी ममता और पायलट सुनील की वजह से आज जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. महिला की पहचान आरती, पति बलवीर सिंह मालगी गांव के निवासी के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़े: CM ने हमीरपुरवासियों को दी करोड़ों की सौगातें, लंबलू में बनेगी उप-तहसील