ETV Bharat / state

नाहन में सांभर के मीट सहित जबड़े और सींग बरामद, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई - नाहन न्यूज

सिरमौर में शहर से सटे चिड़ावाली में एक घर से वन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने वन्यप्राणी सांभर का मीट, जबड़े, सींग व टांगे इत्यादि अंग बरामद किए हैं.

wild animal body parts found in nahan
नाहन में सांभर के अंग बरामद
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 12:00 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर में शहर से सटे चिड़ावाली में एक घर से वन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने वन्यप्राणी सांभर का मीट, जबड़े, सींग व टांगे इत्यादि अंग बरामद किए हैं.

जानकारी के अनुसार घर के फ्रिज में मीट को स्टोर किया गया था. मामले की भनक लगते ही पुलिस और वन विभाग जांच में जुट गया. इस मामले में दोनों महकमों की कार्रवाई देर रात तक जारी रही.

बताया जा रहा है कि घर से सांभर के दो खोपड़ी के हिस्से और सींग बरामद हुए हैं. लिहाजा, आशंका जताई जा रही है कि दो सांभरों का शिकार किया होगा. मामले में पुलिस ने चिड़ावाली के रहने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि बरामद मीट व अन्य अंगों के नमूने वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजे जा रहे हैं.

wild animal body parts found in nahan
नाहन में सांभर के मीट सहित जबड़े और सींग बरामद

बताया जा रहा है कि वन विभाग को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद वन विभाग ने पुलिस की मदद से घर पर दबिश दी. इस दौरान घर के फ्रिज से भी काफी मात्रा में मांस बरामद हुआ.

डीएसपी प्रोबेशनर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मामला दर्ज किया जा रहा है. मामला दर्ज होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.286 किलोग्राम गांजा और चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

नाहन: जिला सिरमौर में शहर से सटे चिड़ावाली में एक घर से वन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने वन्यप्राणी सांभर का मीट, जबड़े, सींग व टांगे इत्यादि अंग बरामद किए हैं.

जानकारी के अनुसार घर के फ्रिज में मीट को स्टोर किया गया था. मामले की भनक लगते ही पुलिस और वन विभाग जांच में जुट गया. इस मामले में दोनों महकमों की कार्रवाई देर रात तक जारी रही.

बताया जा रहा है कि घर से सांभर के दो खोपड़ी के हिस्से और सींग बरामद हुए हैं. लिहाजा, आशंका जताई जा रही है कि दो सांभरों का शिकार किया होगा. मामले में पुलिस ने चिड़ावाली के रहने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि बरामद मीट व अन्य अंगों के नमूने वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजे जा रहे हैं.

wild animal body parts found in nahan
नाहन में सांभर के मीट सहित जबड़े और सींग बरामद

बताया जा रहा है कि वन विभाग को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद वन विभाग ने पुलिस की मदद से घर पर दबिश दी. इस दौरान घर के फ्रिज से भी काफी मात्रा में मांस बरामद हुआ.

डीएसपी प्रोबेशनर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मामला दर्ज किया जा रहा है. मामला दर्ज होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.286 किलोग्राम गांजा और चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.