पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के पीपलीवाला के लोग पानी के लिए मोहताज हैं. सरकारी पाइप लाइन कई वर्षों से अपना दम तोड़ चुकी है. जिस कारण गांव के किसानों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि पानी ना मिलने के कारण उन्हें बोर का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. घर में पशुओं को भी यही पानी पीलाना पड़ रहा है. ग्रामीणों की हालत ऐसी हो चुकी है कि बारिश के दिनों में उन्हें मजबूरन पशुओं को बरसात का पानी पिलाकर गुजारा करना पड़ रहा है.
बता दें कि सरकारी पाइप लाइन बहुत समय पहले ही अपना दम तोड़ चुकी है. आलम यह है कि गांव में बिछी सरकारी पाइप लाइन में लगे नल भी गुम हो चुके हैं. विभाग की लापरवाही सरेआम यहां पर नजर आ रही है. ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों से कई बार आग्रह किया है कि पुरानी पाइप लाइन को समय रहते चलाया जाए, जिससे किसानों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े.