पांवटा साहिब: पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक गठजोड़ में कैबिनेट सुखराम चौधरी को करारा झटका मिला है. यहां वार्ड नम्बर 9 से प्रत्याशी मीनू गुप्ता ने उपाध्यक्ष पद ठुकरा दिया है. देर रात मीडिया के समक्ष नव निर्वाचित पाार्षद मीनू गुप्ता ने कहा है कि वे अपने पति के साथ खाना खाने गई थी. उनको बिना बताए पत्रकार वार्ता में मंत्री ने घोषणा कर दी, जोकि गलत है हम उस बात का खंडन करते हैं.
इस घटना के बाद भाजपा मण्डल आया बैकफुट पर
गौरतलब है कि पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रेस वार्ता में घोषणा की थी कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नगर परिषद में मिल गया है और वार्ड नंबर 1 से निर्मला कौर को अध्यक्ष पद और वार्ड नंबर 9 की आजाद प्रत्याशी मीनू गुप्ता को उपाध्यक्ष पद दिया गया था, लेकिन सुखराम चौधरी की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद मीनू गुप्ता ने इसका खंडन कर दिया और प्रेस बयान जारी कर दिया.
मीनू गुप्ता के इस बयान के बाद शहर की राजनीति में भूचाल आ गया है. जो लोग मंत्री के समर्थन में नारे लगा रहे थे आज वे पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी और सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं. अब इस पूरे प्रकरण के बाद भाजपा सहित मंत्री सुखराम चौधरी तक बैकफुट पर आ गए हैं.