पांवटा साहिब: शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा में विकास खंड कार्यालय की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. वीरवार को 12 पंचायतों के लोगों ने एक प्रस्ताव लेकर ग्रामीण खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब से मिलने पंहुचे. कफोटा को ब्लॉक कार्यालय के लिए उपयुक्त स्थान बताकर उनकी मांग पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया.
विकास खंड कार्यालय खोलने की मांग
दरअसल, शिलाई विधानसभा क्षेत्र एक दुर्गम ग्रामीण इलाकों वाला क्षेत्र है. क्षेत्र की कमरऊ तहसील की करीब दो दर्जन पंचायतों का बीडीओ कार्यालय अभी भी पांवटा साहिब में ही है. इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां पर दूसरा विकास खंड कार्यालय प्रस्तावित है. गत माह भाजपा नेता और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी यह बात दोहरा चुके हैं कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र को दूसरा बीडीओ कार्यालय जल्द मिलेगा.
खंड विकास अधिकारी ने कही ये बात
व्यापार मंडल कफोटा ने पंचायतीराज मंत्री वीरेन्द्र कंवर को भी कफोटा के समर्थन में मांग पत्र सौंपा था. स्थानीय लोगों ने भी कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं. चूड़ेश्वर सेवा समिति ने भी कफोटा मे खंड विकास कार्यालय खोलने के प्रस्ताव पास कर इसे सांसद सुरेश कश्यप को सौंपा था. जिस पर सांसद ने कहा था कि सीएम के समक्ष इस मुद्दे को रखा जाएगा. वहीं, खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि 12 पंचायतों के लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया है. जिसे प्रदेश के सीएम को भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद