ETV Bharat / state

अस्पताल में डॉक्टरों के पद खाली, ग्रामीणों ने बाजार बंद कर की नारेबाजी

पांवटा साहिब के आंजभौज क्षेत्र के राजपुर की सीएचसी में डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं. इस वजह से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया है. इसी के विरोध में लोगों ने राजपुर बाजार को बंद कर दिया और नारेबाजी की. ग्रामीण आंजभोज में सड़कों पर निकले और जमकर नारेबाजी की.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 4:08 PM IST

पांवटा साहिब: आंजभौज क्षेत्र के राजपुर में बने CHC डॉक्टरों सहित कई अन्य पद रिक्त पड़े हैं. इसी के चलते अब स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. बता दें कि पिछले कई वर्षों से यह पद रिक्त पड़े हैं जिससे कि क्षेत्र के कई गांव के लोगों को छोटी से छोटी बीमारी के लिए भी दूरदराज के क्षेत्रों में भटकना पड़ता है. रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर आंजभौज में सैकड़ों लोग सड़कों पर निकले और राजपुर बाजार को बंद कर नारेबाजी की.

डॉकटरों के खाली पद भरने की मांग तेज

लोगों ने राजपुर बाजार से लेकर एसबीआई बैंक तक रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने बताया कि लगभग 40 हजार की आबादी के लिए बना सीएचसी अस्पताल केवल एक ही डॉक्टर के सहारे चल रहा है. यही नहीं शाम 4 बजे से अगली सुबह 10 बजे तक मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए कोई और डॉक्टर ना होने के कारण हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

वीडियो रिपोर्ट

मांगें पूरी नहीं होने पर होगी भूख हड़ताल

लोगों ने बताया कि 1 महीने में यदि सीएचसी राजपुर में रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो यह लोग एक बार फिर से आंदोलन करेंगे और इस बार वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. हड़ताल से तब तक नहीं उठेंगे जब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो जाती. बता दें कि 1 महीने पहले एक स्थानीय युवक सांकेतिक धरने प्रदर्शन पर बैठा था जिसने प्रशासन को बताया था कि यदि 1 महीने बाद इनकी मांगे नहीं सुनी गई तो यह लोग आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ सांसद रामस्वरूप शर्मा का अंतिम संस्कार, CM जयराम समेत कई नेता हुए शामिल

पांवटा साहिब: आंजभौज क्षेत्र के राजपुर में बने CHC डॉक्टरों सहित कई अन्य पद रिक्त पड़े हैं. इसी के चलते अब स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. बता दें कि पिछले कई वर्षों से यह पद रिक्त पड़े हैं जिससे कि क्षेत्र के कई गांव के लोगों को छोटी से छोटी बीमारी के लिए भी दूरदराज के क्षेत्रों में भटकना पड़ता है. रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर आंजभौज में सैकड़ों लोग सड़कों पर निकले और राजपुर बाजार को बंद कर नारेबाजी की.

डॉकटरों के खाली पद भरने की मांग तेज

लोगों ने राजपुर बाजार से लेकर एसबीआई बैंक तक रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने बताया कि लगभग 40 हजार की आबादी के लिए बना सीएचसी अस्पताल केवल एक ही डॉक्टर के सहारे चल रहा है. यही नहीं शाम 4 बजे से अगली सुबह 10 बजे तक मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए कोई और डॉक्टर ना होने के कारण हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

वीडियो रिपोर्ट

मांगें पूरी नहीं होने पर होगी भूख हड़ताल

लोगों ने बताया कि 1 महीने में यदि सीएचसी राजपुर में रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो यह लोग एक बार फिर से आंदोलन करेंगे और इस बार वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. हड़ताल से तब तक नहीं उठेंगे जब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो जाती. बता दें कि 1 महीने पहले एक स्थानीय युवक सांकेतिक धरने प्रदर्शन पर बैठा था जिसने प्रशासन को बताया था कि यदि 1 महीने बाद इनकी मांगे नहीं सुनी गई तो यह लोग आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ सांसद रामस्वरूप शर्मा का अंतिम संस्कार, CM जयराम समेत कई नेता हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.