ETV Bharat / state

दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ: विक्रमादित्य सिंह - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज सिरमौर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याएं विशेषकर भारी बारिश से प्रभावित परिवारों की समस्याओं के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए. वहीं, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों के साथ है. पढ़ें पूरी खबर...

Vikramaditya Singh meets disaster victims in Sirmaur
आपदा प्रभावितों से मिले विक्रमादित्य सिंह.
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 5:46 PM IST

पांवटा साहिब: लोक निर्माण, युवा सेवाएं एव खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पांवटा साहिब के राजबन, नारीवाला, मालगी, सिरमौरी ताल व कच्चीढांग में भारी बरसात सहित बादल फटने के कारण हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करवाए गए राहत एवं बचाव सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा भी की. विक्रमादित्य सिंह ने पावंटा स्थित विश्राम गृह में आपदा से पीड़ित परिवारों से भेंट की और जन समस्याएं भी सुनी. इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. विक्रमादित्य सिंह ने अधिकारियों को जन समस्याएं विशेषकर भारी बारिश से प्रभावित परिवारों की समस्याओं के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए.

विक्रमादित्य सिंह ने सिरमौरी ताल में बादल फटने से अकाल मृत्यु का शिकार बने विनोद के परिवार के पांच सदस्यों की अकस्मात मृत्यु पर शोक प्रकट किया. उन्होंने नारीवाला में विनोद व उनके बड़े भाई कमल से भेंट कर इस त्रासदीपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि त्रासदी की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है. लोक निर्माण मंत्री ने बादल फटने वाले स्थल मालगी का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मालगी की एक मात्र सड़क को शीघ्र ठीक करने का भरोसा स्थानीय लोगों को दिया. उन्होंने सिरमौरी ताल में आपदाग्रस्त परिवारों से भेंट की और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. राजबन से सिरमौरी ताल के बीच प्रभावित परिवारों ने लोक निर्माण मंत्री से मिलकर उन्हें आपदा से प्रभावित होने की आप बीती सुनाई. गिरि बस्ती के प्रतिनिधिमंडल ने भी लोक निर्माण मंत्री से भेंट कर सड़क की मांग रखी.

लोक निर्माण मंत्री ने राजबन सीमेंट फैक्टरी परिसर में सिरमौरी ताल के प्रभावित परिवारों के लिए स्थापित राहत शिविर में जाकर पीड़ितों से भी भेंट की. जिला प्रशासन द्वारा यहां पर सिरमौरी ताल क्षेत्र के 17 प्रभावित परिवारों के करीब लगभग 220 लोगों को आवास और भोजन व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है. प्रभावित परिवारों को क्षेत्र के लोगों द्वारा भी सहयोग और मदद उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- दुख में डूबा पीएम नरेंद्र मोदी का दूसरा घर, नहीं आया पीड़ा की घड़ी में सांत्वना का ट्वीट, 2000 करोड़ के आपदा पैकेज का इंतजार कर रहा हिमाचल

पांवटा साहिब: लोक निर्माण, युवा सेवाएं एव खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पांवटा साहिब के राजबन, नारीवाला, मालगी, सिरमौरी ताल व कच्चीढांग में भारी बरसात सहित बादल फटने के कारण हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करवाए गए राहत एवं बचाव सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा भी की. विक्रमादित्य सिंह ने पावंटा स्थित विश्राम गृह में आपदा से पीड़ित परिवारों से भेंट की और जन समस्याएं भी सुनी. इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. विक्रमादित्य सिंह ने अधिकारियों को जन समस्याएं विशेषकर भारी बारिश से प्रभावित परिवारों की समस्याओं के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए.

विक्रमादित्य सिंह ने सिरमौरी ताल में बादल फटने से अकाल मृत्यु का शिकार बने विनोद के परिवार के पांच सदस्यों की अकस्मात मृत्यु पर शोक प्रकट किया. उन्होंने नारीवाला में विनोद व उनके बड़े भाई कमल से भेंट कर इस त्रासदीपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि त्रासदी की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है. लोक निर्माण मंत्री ने बादल फटने वाले स्थल मालगी का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मालगी की एक मात्र सड़क को शीघ्र ठीक करने का भरोसा स्थानीय लोगों को दिया. उन्होंने सिरमौरी ताल में आपदाग्रस्त परिवारों से भेंट की और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. राजबन से सिरमौरी ताल के बीच प्रभावित परिवारों ने लोक निर्माण मंत्री से मिलकर उन्हें आपदा से प्रभावित होने की आप बीती सुनाई. गिरि बस्ती के प्रतिनिधिमंडल ने भी लोक निर्माण मंत्री से भेंट कर सड़क की मांग रखी.

लोक निर्माण मंत्री ने राजबन सीमेंट फैक्टरी परिसर में सिरमौरी ताल के प्रभावित परिवारों के लिए स्थापित राहत शिविर में जाकर पीड़ितों से भी भेंट की. जिला प्रशासन द्वारा यहां पर सिरमौरी ताल क्षेत्र के 17 प्रभावित परिवारों के करीब लगभग 220 लोगों को आवास और भोजन व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है. प्रभावित परिवारों को क्षेत्र के लोगों द्वारा भी सहयोग और मदद उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- दुख में डूबा पीएम नरेंद्र मोदी का दूसरा घर, नहीं आया पीड़ा की घड़ी में सांत्वना का ट्वीट, 2000 करोड़ के आपदा पैकेज का इंतजार कर रहा हिमाचल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.