पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में सड़कों पर बने मैनहोल लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं. ये मैनहोल सड़कों के बीच में या सड़क किनारे अव्यवस्थित और असमान रूप से बने हैं जिससे वाहनों की आवाजाही में समस्या पैदा हो रही है.
मैनहोल इस तरीके से बने हैं कि वो सड़क से उठे हुए हैं. इस वजह से वाहनों को चलाने में बाधा उत्पन्न होती है, या फिर यह कई बार हादसों का कारण भी बनते हैं. मैनहोल के कारण सड़कों की लेवलिंग सही नहीं होने से लोडेड वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी होती है.
दोपहिया वाहन भी सड़क के बीच में या सड़क किनारे सड़क से ऊपर बने मैनहोल के कारण कई बार हादसे का शिकार होते हैं. हालांकि, प्रशासन ने पांवटा साहिब-देहरादून हाईवे पर बने अधिकतर मैनहोल को समतल कर दिया है, लेकिन शहर में ये समस्या जस की तस बनी हुई है.
पांवटा शहर में इन जगहों पर है मैनहोल की समस्या
पांवटा साहिब के परशुराम चौक, नव विहार, वसंत विहार और कॉलेज के समीप ऐसी कई जगहें हैं जहां पर कई सालों पुराने मैनहोल गलत जगह बनाए हुए हैं जिसका खामियाजा आज भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है. हालांकि, जल शक्ति विभाग इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नई योजना तैयार कर रहा है.
शहर के कई वार्डों में इस समस्या से पार पाने के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन लोगों को अभी भी मैनहोल से होने वाली समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां मैनहोल की वजह से सड़क हादसों में इजाफा होता है तो वहीं, मैनहोल में मिट्टी भर जाने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है.
मैनलहोल की वजह से बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या
इसके अलावा रात के समय गली-मोहल्लों की सड़कों पर मैनहोल लोगों के लिए परेशानी बन जाते हैं. शहर की मुख्य सड़क पर बने मैनहोल की वजह से ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ जाती है. वाहन चालक मैनहोल से बचने के लिए जब सावधानी से वाहन चलाते हैं तो इससे जाम लग जाता है.
बारिश के दिनों में मैनहोल में जब मलबा या मिट्टी भर जाती है तो गंदा पानी शहर की सड़कों पर बहने लगता है. इस वजह से पक्की सड़क उखड़ने लगती है और गड्ढों में तब्दील हो जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मैनहोल के कारण हादसे होने का अंदेशा बना रहता है. इसे लेकर पीडब्लयूडी से लेकर नगर परिषद तक को शिकायत दी गई है, लेकिन इसका निवारण आज तक नहीं हुआ.
भारी वाहनों से टूटते हैं मैनहोल
भारी वाहन जब अव्यवस्थित मैनहोल पर से गुजरते हैं तो इससे वो टूट जाते हैं. जिस वजह से पाइप लाइन ब्लॉक हो जाती है इसी वजह से सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है. गंदगी के कारण पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होती है.
पांवटा साहिब ट्रैफिक पुलिस टीम से इस बारे जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक और परशुराम चौक पर सीवरेज की लाइन पिछले दो-तीन वर्षों से परेशानी का सबब बनी हुई है. यहां चेंबर टूटा हुआ और इस वजह से गड्ढा बन गया है. यहां रात के समय भी दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल होते हैं.
क्या कहते हैं अधिशासी अभियंता ?
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जंगबीर वर्मा से जब मैनहोल के टूटे होने और शहर में सीवरेज के पानी की समस्या के बारे बात की गई तो उन्होंने इसके स्थाई समाधान का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले एक बार रिपेयर का काम किया जा चुका है और जहां मैनहोल ऊपर उठे हुए हैं वहां उन्हें समतल करने का काम जारी है.
उन्होंने कहा कि अमृत मिशन योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है इससे भी सिवरेज लाइन को नुकसान हो रहा है, लेकिन जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा. नेशनल हाईवे की सीवरेज की समस्या को लगभग दूर कर दिया गया है. अब शहर के वार्ड, लिंक रोड और शहर की मेन रोड का काम ही बचा हुआ है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा.