ETV Bharat / state

हिमाचल निर्माता डॉ. परमार की पुत्रवधू उमा परमार का निधन, मेडिकल कालेज नाहन में ली अंतिम सांस

शुक्रवार को हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की पुत्रवधू उमा परमार का डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उमा परमार डॉ वाईएस परमार के बेटे जयपाल परमार की पत्नी थीं. दोपहर बाद हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के पैतृक गांव बागथन में उमा परमार का अंतिम संस्कार किया गया.

Uma Parmar, daughter-in-law of Himachal producer Dr. Parmar, dies
फोटो
author img

By

Published : May 21, 2021, 11:08 PM IST

नाहन : हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की पुत्रवधू उमा परमार का शुक्रवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में निधन हो गया. वह 82 वर्ष की थीं. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के नाम से बने मेडिकल कॉलेज नाहन में ही उनकी पुत्रवधू ने अंतिम सांस ली. उमा परमार डॉ. वाईएस परमार के बेटे जयपाल परमार की पत्नी थी. उमा परमार पिछले करीब 10 दिन से डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन थीं. हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया.

दोपहर बाद हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के पैतृक गांव बागथन में उमा परमार का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उमा परमार को उनके पुत्र आनंद परमार ने मुखाग्नि दी. उमा परमार के पुत्र आनंद परमार वर्तमान में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नारग वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं. इसके अलावा उमा परमार की दो बेटियां देविका परमार व प्रतिका परमार के अलावा उनके परिवार में उनके नाती का एक पूरा परिवार है.

उमा परमार के निधन पर शोक व्यक्त करते लोग

उधर हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की पुत्रवधू उमा परमार के निधन पर हिमाचल सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी आदि लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें ;- गड़सा में NHPC की निर्माणाधीन टनल धंसी, 5 मजदूर फंसे

नाहन : हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की पुत्रवधू उमा परमार का शुक्रवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में निधन हो गया. वह 82 वर्ष की थीं. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के नाम से बने मेडिकल कॉलेज नाहन में ही उनकी पुत्रवधू ने अंतिम सांस ली. उमा परमार डॉ. वाईएस परमार के बेटे जयपाल परमार की पत्नी थी. उमा परमार पिछले करीब 10 दिन से डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन थीं. हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया.

दोपहर बाद हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के पैतृक गांव बागथन में उमा परमार का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उमा परमार को उनके पुत्र आनंद परमार ने मुखाग्नि दी. उमा परमार के पुत्र आनंद परमार वर्तमान में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नारग वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं. इसके अलावा उमा परमार की दो बेटियां देविका परमार व प्रतिका परमार के अलावा उनके परिवार में उनके नाती का एक पूरा परिवार है.

उमा परमार के निधन पर शोक व्यक्त करते लोग

उधर हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की पुत्रवधू उमा परमार के निधन पर हिमाचल सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी आदि लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें ;- गड़सा में NHPC की निर्माणाधीन टनल धंसी, 5 मजदूर फंसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.