नाहन: सिरमौर जिला के संगड़ाह के माइनिंग क्षेत्र भूतमढ़ी में एक टिप्पर के गहरी खाई में गिरने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज नाहन में चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद संगड़ाह पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि वालिया माइन भूतमढ़ी में एक टिप्पर बारीक पत्थर लेकर डंपिग यार्ड की ओर जा रहा था. डंपिंग यार्ड पर पहुंचते ही चालक जैसे ही टिप्पर को पीछे की तरफ करने लगा, तो अचानक ट्रक गहरी खाई में लुढ़क गया. इस हादसे में चालक दलीप सिंह पुत्र खजान सिंह को गहरी चोटें आई हैं.
इसके बाद चालक को स्थानीय लोगों ने गहरी खाई से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया. वहीं, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि संगड़ाह पुलिस मौके पर जाकर जांच में जुटी है. हादसे को कारणों का पता लगाया जा रहा है.
नाहन-ददाहू सड़क मार्ग पर भी पलटा टिप्पर
एक अन्य सड़क हादसे में नाहन-ददाहू सड़क पर खदाल के समीप एक टिप्पर पलट गया. गनीमत यह रही कि चालक को ज्यादा चोटें नहीं आई. हादसे की वजह खराब सड़क मानी जा रही है. बता दें कि खदाल के समीप इस सड़क का एक हिस्सा पिछले काफी सालों से धंस रहा है, लेकिन लोक निर्माण विभाग इस पैच को आज तक पक्का नहीं कर पाया है.
मिट्टी व गड्ढों से भरे इस पैच पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. दो पहिया वाहन भी इस सड़क पर स्किड हो रहे हैं. कई बाइक सवार यहां चोटिल तक हो चुके हैं. इसके बावजूद सड़क की दशा को नहीं सुधारा जा रहा है. बरसात के मौसम में सड़क का यह हिस्सा दलदल बना हुआ है. लोक निर्माण विभाग हर साल इसे मिट्टी से भर देता है, जिससे आए दिन हादसे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना से 31वीं मौत, IGMC में 84 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम