पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के कांडों भटनोल में बुधवार रात एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता गाड़ी को खाई से निकाला. हादसे में घायल हुए दो युवकों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान सुनील(24 वर्षीय) और प्रदीप(19 वर्षीय) निवासी द्राविल के तौर पर हुई है. डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: संजय रतन से मिलने राजेंद्र राणा, कहा- कोरोना पर विपक्ष निभा रहा अहम भूमिका