नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए शहर को सील रखने के आदेश जारी किए हैं. इसके तहत शनिवार को नाहन शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन रहा. ये लॉकडाउन 27 जुलाई सुबह 9 बजे तक शहर में रहेगा.
दरअसल जिला प्रशासन के फैसले के बाद शनिवार को लॉकडाउन के चलते शहर में सड़कें सूनी नजर आई. बाजार पूरी तरह से बंद रहे, शहर भर में सन्नाटा पसरा रहा. लॉकडाउन के चलते जगह-जगह पुलिस का कड़ा पहरा रहा. मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी तरह की दुकानें पूरी तरह से बंद रही. हालांकि सड़कों पर नजर आने वाले लोगों से भी पुलिस कड़ी पूछताछ करती नजर आई. जिला प्रशासन ने सभी शहरवासियों से घरों में रहने की अपील की है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि दो दिन के लिए शहर में लॉकडाउन लगाया गया है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सभी लोग अपने घरों में रहें. इस दौरान अगर कोई बेवजह बाहर घूमता पाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले काफी अधिक बढ़े हैं. इसी के चलते प्रशासन ने करीब 10 दिनों के भीतर ही शहर में दूसरी बार लॉकडाउन लगाया है, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण जेबीटी और शास्त्री टेट की परीक्षा स्थगित, 26 जुलाई को होनी थी परीक्षा