ETV Bharat / state

जेसी जुनेजा अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे 2 कोरोना मरीज, परिजनों ने जताया अस्पताल का आभार

author img

By

Published : May 15, 2021, 9:59 PM IST

पांवटा साहिब के जेसी जुनेजा अस्पताल से दो गंभीर कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. गौरतलब है कि अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है. मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई. दवाई, जांच और भोजन सहित सभी चीजें समय पर उन्हें मिलती रहीं.

Photo
फोटो

पांवटा साहिब: मैनकाइंड ग्रुप के जेसी जुनेजा अस्पताल से आज दो गंभीर कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर घर लौटे. अस्पताल में कोरोना से जंग जीतने के बाद चंद्र दत्त और वृद्ध महिला कांता देवी की आंखों में खुशी के आंसू थे. परिजनों ने अस्पताल से बाहर निकलने पर इनका इस्तकबाल किया. अस्पताल प्रबंधन ने महज 1 सप्ताह के उपचार के उपरांत पूरी तरह स्वस्थ होकर लौट रहे दोनों मरीजों को पुष्प भेंट कर भविष्य में उनके स्वास्थ्य की कामना की.

स्वस्थ्य होकर घर लौटे 2 कोरोना मरीज

पांवटा साहिब के सूरजपुर में स्थित मैनकाइंड ग्रुप के जेसी जुनेजा सेवार्थ अस्पताल में दोनों पीड़ितों का निशुल्क इलाज हुआ है. सरकार के निर्देशों के बाद जेसी जुनेजा अस्पताल में 40 बेड वाला कोविड वार्ड स्थापित किया गया था, जिसमें 37 ऑक्सीजन से अटैच बेड हैं. अस्पताल को लेकर क्षेत्र के लिए अच्छी बात यह है कि जेसी जुनेजा अस्पताल में दवाइयां खाना और ऑक्सीजन से लेकर इलाज में उपयोग होने वाली तमाम सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं. यहां अस्पताल प्रबंधन कोरोना मरीजों का इलाज बिना किसी सरकारी सहायता के कर रहा है. अस्पताल से ठीक हो कर घर लौट रहे चंद्र दत्त और कांता देवी सहित उनके परिजनों ने निशुल्क उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद किया.

वीडियो.

इलाज के दौरान नहीं आई कोई समस्या

परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई. दवाई, जांच और भोजन सहित सभी चीजें समय पर उन्हें मिलती रहीं. दोनों संक्रमितों के ठीक होकर घर जाने पर डॉक्टर सहित मेडिकल स्टाफ की टीम प्रसन्न एवं संतुष्ट नजर आई. अस्पताल प्रबंधन वर्ग के सदस्य सतीश गोयल ने बताया कि अस्पताल में कोरोना से पीड़ित मरीजों से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्पताल में 18 संक्रमित ऑक्सीजन पर हैं. सतीश गोयल ने बताया कि अस्पताल में जनरल ओपीडी भी बंद नहीं हुई है. सामान्य मरीजों के लिए अस्पताल में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अलग से ओपीडी सेंटर स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 3500 करोड़ के सेब कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना और खराब मौसम बिगाड़ रहा खेल

पांवटा साहिब: मैनकाइंड ग्रुप के जेसी जुनेजा अस्पताल से आज दो गंभीर कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर घर लौटे. अस्पताल में कोरोना से जंग जीतने के बाद चंद्र दत्त और वृद्ध महिला कांता देवी की आंखों में खुशी के आंसू थे. परिजनों ने अस्पताल से बाहर निकलने पर इनका इस्तकबाल किया. अस्पताल प्रबंधन ने महज 1 सप्ताह के उपचार के उपरांत पूरी तरह स्वस्थ होकर लौट रहे दोनों मरीजों को पुष्प भेंट कर भविष्य में उनके स्वास्थ्य की कामना की.

स्वस्थ्य होकर घर लौटे 2 कोरोना मरीज

पांवटा साहिब के सूरजपुर में स्थित मैनकाइंड ग्रुप के जेसी जुनेजा सेवार्थ अस्पताल में दोनों पीड़ितों का निशुल्क इलाज हुआ है. सरकार के निर्देशों के बाद जेसी जुनेजा अस्पताल में 40 बेड वाला कोविड वार्ड स्थापित किया गया था, जिसमें 37 ऑक्सीजन से अटैच बेड हैं. अस्पताल को लेकर क्षेत्र के लिए अच्छी बात यह है कि जेसी जुनेजा अस्पताल में दवाइयां खाना और ऑक्सीजन से लेकर इलाज में उपयोग होने वाली तमाम सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं. यहां अस्पताल प्रबंधन कोरोना मरीजों का इलाज बिना किसी सरकारी सहायता के कर रहा है. अस्पताल से ठीक हो कर घर लौट रहे चंद्र दत्त और कांता देवी सहित उनके परिजनों ने निशुल्क उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद किया.

वीडियो.

इलाज के दौरान नहीं आई कोई समस्या

परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई. दवाई, जांच और भोजन सहित सभी चीजें समय पर उन्हें मिलती रहीं. दोनों संक्रमितों के ठीक होकर घर जाने पर डॉक्टर सहित मेडिकल स्टाफ की टीम प्रसन्न एवं संतुष्ट नजर आई. अस्पताल प्रबंधन वर्ग के सदस्य सतीश गोयल ने बताया कि अस्पताल में कोरोना से पीड़ित मरीजों से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्पताल में 18 संक्रमित ऑक्सीजन पर हैं. सतीश गोयल ने बताया कि अस्पताल में जनरल ओपीडी भी बंद नहीं हुई है. सामान्य मरीजों के लिए अस्पताल में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अलग से ओपीडी सेंटर स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 3500 करोड़ के सेब कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना और खराब मौसम बिगाड़ रहा खेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.