ETV Bharat / state

टैंक में डूबने से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में शोक की लहर - लानाबांका पंचायत प्रधान कुलदीप सिंह

सिरमौर जिले के लानाबांका पंचायत में मंगलवार को टैंक में डूबने से एक ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी सुभाष कुमार (Pachhad Police Station Incharge Subhash Kumar) ने डूबने से बच्ची की मौत की पुष्टि की है.

Two and a half year old girl dies in sirmaur
टैंक में डूबने से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:18 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के पच्छाद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लानाबांका पंचायत में मंगलवार को टैंक में डूबने से एक ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. हालांकि मासूम बच्ची को पीएचसी ले जाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. घटना के बाद संबंधित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता सुखचैन सिंह को जब पता चला कि स्मृति घर में नहीं है, तो उन्होंने आसपास बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया. इस दौरान घर से थोड़ी दूर बनी पानी के टैंक में स्मृति पानी के ऊपर दिखाई दी. इसके बाद तुरंत उसे पीएचसी बागथन लाया गया, जहां से उसे सराहां अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.

लानाबांका पंचायत प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि ढाई वर्षीय स्मृति की पानी में डूबने से मौत हुई है. वहीं, पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी सुभाष कुमार (Pachhad Police Station Incharge Subhash Kumar) ने डूबने से बच्ची की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने लोगों से टैंक को ढक कर रखने की अपील की है.

नाहन: सिरमौर जिले के पच्छाद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लानाबांका पंचायत में मंगलवार को टैंक में डूबने से एक ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. हालांकि मासूम बच्ची को पीएचसी ले जाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. घटना के बाद संबंधित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता सुखचैन सिंह को जब पता चला कि स्मृति घर में नहीं है, तो उन्होंने आसपास बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया. इस दौरान घर से थोड़ी दूर बनी पानी के टैंक में स्मृति पानी के ऊपर दिखाई दी. इसके बाद तुरंत उसे पीएचसी बागथन लाया गया, जहां से उसे सराहां अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.

लानाबांका पंचायत प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि ढाई वर्षीय स्मृति की पानी में डूबने से मौत हुई है. वहीं, पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी सुभाष कुमार (Pachhad Police Station Incharge Subhash Kumar) ने डूबने से बच्ची की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने लोगों से टैंक को ढक कर रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: शादी समारोह में परिवार गया था, जब वापस आए तो जल चुका था आशियाना

ये भी पढ़ें: बलद्वाड़ा के चौक स्कूल में आए कोरोना के 10 नए मामले, 4 छात्र और 6 अध्यापक हुए संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.