ETV Bharat / state

11 लाख से अधिक की शराब का गबन कर गया ट्रक ड्राइवर, राजस्थान से हुआ गिरफ्तार - सपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा

कालाअंब से अरूणाचल प्रदेश शराब लेकर जा रहे ट्रक चालक ने बीच रास्ते में ही लाखों रूपए की शराब बेच डाली. 22 जनवरी को त्रिलोक सन्स शराब उद्योग कालाअंब से ट्रक नंबर एचआर-57-ए-2180 में कुल 850 पेटियां अंग्रेजी शराब लादकर वैध दस्तावेजों के साथ अरूणाचल प्रदेश के लिए भेजी थी. इस ट्रक को 2 फरवरी को अपने गंतव्य अरूणाचल प्रदेश पहुंचना चाहिए था, लेकिन उक्त ट्रक अपने गंतव्य पर नहीं पंहुचा. ट्रक में भेजी गई अंग्रेजी शराब की कीमत 11 लाख 99 हजार 798 रुपए थी.

Truck driver sold liquor in kalaamb
ट्रक चालक ने रास्ते में ही बेच डाली लाखों रुपये की शराब
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 7:51 PM IST

नाहनः औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से अरूणाचल प्रदेश शराब लेकर जा रहे ट्रक चालक ने बीच रास्ते में ही लाखों रूपए की शराब बेच डाली. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक व उसके साथी को राजस्थान से दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक विकास निवासी बोधियां हरियाणा को राजस्थान के गंगानगर व उसके साथी अनिल कुमार निवासी खाबड़ा कलां जिला फतेहबाद हरियाणा को राजस्थान के हनुमानगढ़ से धर दबोचा है.

अरूणाचल प्रदेश भेजी गयी थी 850 पेटियां अंग्रेजी शराब

चालके के खिलाफ 9 फरवरी को कालाअंब पुलिस थाना में शराब उद्योग के निदेशक कर्मजीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा गया था कि 22 जनवरी को त्रिलोक सन्स शराब उद्योग कालाअंब से ट्रक नंबर एचआर-57-ए-2180 में कुल 850 पेटियां अंग्रेजी शराब लादकर वैध दस्तावेजों के साथ अरूणाचल प्रदेश के लिए भेजी थीं. इस ट्रक को 2 फरवरी को अपने गंतव्य अरूणाचल प्रदेश पहुंचना चाहिए था, लेकिन उक्त ट्रक अपने गंतव्य पर नहीं पंहुचा. ट्रक में भेजी गई अंग्रेजी शराब की पेटियां जिनकी कीमत 11 लाख 99 हजार 798 रुपए थी उन्हें रास्ते में ही बेच दिया गया.

पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव

25 दिन में ट्रक चालक व साथी दबोचा

इसके बाद उद्योग प्रबंधन ने एक सप्ताह बाद अपने स्तर पर ट्रक की छानबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. फिर 9 फरवरी को पुलिस थाना कालाअंब में शराब के ट्रक सहित गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई गई. कालाअंब पुलिस ने मामले में गहनता से छानबीन करते हुए 25 दिन में ट्रक चालक व उसके सहायक को दबोचने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने ट्रक को बिहार राज्य के वारून जिला औरंगाबाद से लावारिस हालत में बरामद किया गया. ट्रक से मात्र 68 पेटियां शराब अंग्रेजी बरामद हुई.

मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने की है. कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगिंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ंः- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?

नाहनः औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से अरूणाचल प्रदेश शराब लेकर जा रहे ट्रक चालक ने बीच रास्ते में ही लाखों रूपए की शराब बेच डाली. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक व उसके साथी को राजस्थान से दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक विकास निवासी बोधियां हरियाणा को राजस्थान के गंगानगर व उसके साथी अनिल कुमार निवासी खाबड़ा कलां जिला फतेहबाद हरियाणा को राजस्थान के हनुमानगढ़ से धर दबोचा है.

अरूणाचल प्रदेश भेजी गयी थी 850 पेटियां अंग्रेजी शराब

चालके के खिलाफ 9 फरवरी को कालाअंब पुलिस थाना में शराब उद्योग के निदेशक कर्मजीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा गया था कि 22 जनवरी को त्रिलोक सन्स शराब उद्योग कालाअंब से ट्रक नंबर एचआर-57-ए-2180 में कुल 850 पेटियां अंग्रेजी शराब लादकर वैध दस्तावेजों के साथ अरूणाचल प्रदेश के लिए भेजी थीं. इस ट्रक को 2 फरवरी को अपने गंतव्य अरूणाचल प्रदेश पहुंचना चाहिए था, लेकिन उक्त ट्रक अपने गंतव्य पर नहीं पंहुचा. ट्रक में भेजी गई अंग्रेजी शराब की पेटियां जिनकी कीमत 11 लाख 99 हजार 798 रुपए थी उन्हें रास्ते में ही बेच दिया गया.

पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव

25 दिन में ट्रक चालक व साथी दबोचा

इसके बाद उद्योग प्रबंधन ने एक सप्ताह बाद अपने स्तर पर ट्रक की छानबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. फिर 9 फरवरी को पुलिस थाना कालाअंब में शराब के ट्रक सहित गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई गई. कालाअंब पुलिस ने मामले में गहनता से छानबीन करते हुए 25 दिन में ट्रक चालक व उसके सहायक को दबोचने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने ट्रक को बिहार राज्य के वारून जिला औरंगाबाद से लावारिस हालत में बरामद किया गया. ट्रक से मात्र 68 पेटियां शराब अंग्रेजी बरामद हुई.

मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने की है. कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगिंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ंः- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?

Last Updated : Mar 9, 2021, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.