ETV Bharat / state

बीच बाजार अचानक भारी भरकम पेड़ गिरने से चपेट में आई बाइक, बड़ा हादसा टला - रिहायशी मकान

सतौन बाजार के पास गुरुवार दोपहर एक बड़ा सफेदे का पेड़ गिर गया. जिस दौरान पेड़ गिरा, न तो कोई तूफान चल रहा था और न ही बारिश हो रही थी.

सतौन बाजार के पास गिरा पेड़
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 7:23 PM IST

नाहन: सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई सड़क मार्ग पर सतौन के मुख्य बस स्टैंड पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. बाजार को जाने वाले मार्ग पर अचानक भारी भरकम सफेदे का पेड़ गिर गया. जिससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई.

tree drop near staun bazar
सतौन बाजार के पास गिरा पेड़

प्रत्यक्षदर्शियोंकी मानें तो जिस दौरान पेड़ गिरा, न तो कोई तूफान चल रहा था और न ही बारिश हो रही थी. लोग रोजाना की तरह अपने-अपने काम में जुटे हुए थे और रोड से गाड़ियां गुजर रही थीं. तभी अचानक सफेदे का पेड़ गिर गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पेड़ की चपेट में आने से एक बाइक पूरी तरह से दब गई.

गनीमत रही है कि पेड़ किसी रिहायशी मकान पर न गिरकर बिजली की तारों से लटकते हुए एक निर्माणाधीन इमारत में जा गिरा. साथ ही उस दौरान न कोई वाहन या अन्य व्यक्ति वहां से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जहां पर ये पेड़ गिरा, वहां पर कई दुकानें भी हैं. ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया.

सतौन बाजार के पास गिरा पेड़

जानकारी के मुताबिक पेड़ गिरने से बिजली की तारें क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में घटना के बाद से इलाके की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर बिजली बहाल करने में जुटे हुए हैं.

इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि सतौन बाजार के साथ अन्य करीब आधा दर्जन पेड़ भी गिरने के कगार पर हैं, जोकि आमजन के लिए खतरा बने हुए हैं. वन विभाग से शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को गिरने वाले पेड़ों को तुरंत कटवा देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे.

नाहन: सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई सड़क मार्ग पर सतौन के मुख्य बस स्टैंड पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. बाजार को जाने वाले मार्ग पर अचानक भारी भरकम सफेदे का पेड़ गिर गया. जिससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई.

tree drop near staun bazar
सतौन बाजार के पास गिरा पेड़

प्रत्यक्षदर्शियोंकी मानें तो जिस दौरान पेड़ गिरा, न तो कोई तूफान चल रहा था और न ही बारिश हो रही थी. लोग रोजाना की तरह अपने-अपने काम में जुटे हुए थे और रोड से गाड़ियां गुजर रही थीं. तभी अचानक सफेदे का पेड़ गिर गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पेड़ की चपेट में आने से एक बाइक पूरी तरह से दब गई.

गनीमत रही है कि पेड़ किसी रिहायशी मकान पर न गिरकर बिजली की तारों से लटकते हुए एक निर्माणाधीन इमारत में जा गिरा. साथ ही उस दौरान न कोई वाहन या अन्य व्यक्ति वहां से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जहां पर ये पेड़ गिरा, वहां पर कई दुकानें भी हैं. ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया.

सतौन बाजार के पास गिरा पेड़

जानकारी के मुताबिक पेड़ गिरने से बिजली की तारें क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में घटना के बाद से इलाके की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर बिजली बहाल करने में जुटे हुए हैं.

इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि सतौन बाजार के साथ अन्य करीब आधा दर्जन पेड़ भी गिरने के कगार पर हैं, जोकि आमजन के लिए खतरा बने हुए हैं. वन विभाग से शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को गिरने वाले पेड़ों को तुरंत कटवा देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे.

न तूफान, न बारिश, सतौन बाजार में अचानक गिरा भारी भरकम पेड़, मची अफरा-तफरी 
-बिजली की तारों में लटक निर्माणाधीन इमारत पर गिरा पेड़, टला बड़ा हादसा
-चपेट में आई एक बाइक, गनीमत दुकानों पर नहीं गिरा पेड़, घंटों से बिजली गुल
नाहन। पांवटा साहिब-शिलाई सड़क मार्ग के साथ सतौन के मुख्य बस स्टैंड पर बाजार को जाने वाले मार्ग पर आज अचानक ही भारी भरकम एक सफेदे का पेड़ गिरने से अफरा-तफरी मच गई। हैरानी की बात तो यह थी कि न कोई तूफान चल रहा था और न किसी तरह की बारिश। लिहाजा अचानक ही पेड़ गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही है कि उक्त पेड़ किसी रिहायशी मकान पर न गिरकर बिजली की तारों से लटकते हुए एक निर्माणाधीन इमारत में जा गिरा। साथ ही उस दौरान न कोई वाहन या अन्य कोई व्यक्ति गुजर रहा था। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। जहां पर यह पेड़ गिरा, वहां पर कई दुकानें भी स्थित है। ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया। पेड़ गिरने से बिजली की तारें क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में पिछले 2 घंटे से बिजली आपूर्ति भी ठप्प पड़ी है। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है। इतना ही नहीं पेड़ गिरने से एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई। 
ग्रामीणों का कहना है कि सतौन बाजार के साथ अन्य करीब आधा दर्जन पेड़ भी गिरने के कगार पर है, जोकि आमजन के लिए खतरा बने हुए है। वन विभाग से शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक कुछ नहीं बना। गिरने वाले पेड़ों को तुरंत कटवाया जाए, ताकि भविष्य में कोई हादसा पेश न आए। 
Video & Still Pics Also Attached 
बाइट: अनुज शर्मा, स्थानीय निवासी 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.