नाहन: प्रदेश समेत जिला सिरमौर के कालाअंब में हाल ही में क्षेत्रीय परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए हैं. ऐसे मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के मकसद से परिवहन निदेशालय शिमला ने विभाग को पूरी तरह से कैशलेस बनाने का निर्णय लिया है. दरअसल इस सिलसिले में 22 मार्च को परिवहन निदेशालय शिमला में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों व सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों की बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस निर्णय के तहत 2 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के किसी भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय पर नकद कैश स्वीकार नहीं किया जाएगा. सभी फीस व कर एटीएम कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
बता दें कि प्रदेश में हाल ही में दो स्थानों पर परिवहन विभाग में कार्यरत आरटीओ एवं एआरटीओ रिश्वत के मामले गिरफ्तार किए गए थे. ऐसे में ये मामले भविष्य में न हों, इसके लिए ही प्रदेश परिवहन विभाग की और से उपरोक्त अहम फैसला लिया गया है. सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि शिमला में आयोजित बैठक में परिवहन विभाग के प्रदेश भर के कार्यालयों में कैश ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया.