ETV Bharat / state

हाल ही के रिश्वत के मामलों पर परिवहन विभाग हुआ सख्त, अब ऐसे कसेगा शिकंजा - हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग

जिला सिरमौर के कालाअंब में हाल ही में क्षेत्रीय परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए हैं. ऐसे मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के मकसद से परिवहन निदेशालय शिमला ने विभाग को पूरी तरह से कैशलेस बनाने का निर्णय लिया है.

सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 4:50 PM IST

नाहन: प्रदेश समेत जिला सिरमौर के कालाअंब में हाल ही में क्षेत्रीय परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए हैं. ऐसे मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के मकसद से परिवहन निदेशालय शिमला ने विभाग को पूरी तरह से कैशलेस बनाने का निर्णय लिया है. दरअसल इस सिलसिले में 22 मार्च को परिवहन निदेशालय शिमला में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों व सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों की बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस निर्णय के तहत 2 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के किसी भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय पर नकद कैश स्वीकार नहीं किया जाएगा. सभी फीस व कर एटीएम कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.

rto sirmaur, sunil sharma
सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा

बता दें कि प्रदेश में हाल ही में दो स्थानों पर परिवहन विभाग में कार्यरत आरटीओ एवं एआरटीओ रिश्वत के मामले गिरफ्तार किए गए थे. ऐसे में ये मामले भविष्य में न हों, इसके लिए ही प्रदेश परिवहन विभाग की और से उपरोक्त अहम फैसला लिया गया है. सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि शिमला में आयोजित बैठक में परिवहन विभाग के प्रदेश भर के कार्यालयों में कैश ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया.
सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा
इस नए नियम के तहत अब सभी प्रकार की पेमेंट के लिए कैश लेन देन की जगह कैशलेस लेन देन से ही भुगतान किया जाएगा. आरटीओ सिरमौर सुनील शर्मा के अनुसार इस नियम के तहत अब आरटीओ आफिस में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कैशलैस ट्रांजेक्शन मशीने स्थापित भी कर दी गई है. कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर विभाग की बैठक के बाद नाहन कार्यालय में भी यह मशीन लगाई गई है, जिससे ऑफिस में वाहनों के टैक्स, लाइसेंस फीस, पासिंग फीस क्रेडिट कार्ड या डेबिटकार्ड से भी कर सकते है. 2 अप्रैल के बाद आनलाइन पेमेंट की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी, जिसके बाद किसी तरह की पेमेंट घर बैठे भी की जा सकेगी.

नाहन: प्रदेश समेत जिला सिरमौर के कालाअंब में हाल ही में क्षेत्रीय परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए हैं. ऐसे मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के मकसद से परिवहन निदेशालय शिमला ने विभाग को पूरी तरह से कैशलेस बनाने का निर्णय लिया है. दरअसल इस सिलसिले में 22 मार्च को परिवहन निदेशालय शिमला में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों व सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों की बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस निर्णय के तहत 2 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के किसी भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय पर नकद कैश स्वीकार नहीं किया जाएगा. सभी फीस व कर एटीएम कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.

rto sirmaur, sunil sharma
सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा

बता दें कि प्रदेश में हाल ही में दो स्थानों पर परिवहन विभाग में कार्यरत आरटीओ एवं एआरटीओ रिश्वत के मामले गिरफ्तार किए गए थे. ऐसे में ये मामले भविष्य में न हों, इसके लिए ही प्रदेश परिवहन विभाग की और से उपरोक्त अहम फैसला लिया गया है. सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि शिमला में आयोजित बैठक में परिवहन विभाग के प्रदेश भर के कार्यालयों में कैश ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया.
सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा
इस नए नियम के तहत अब सभी प्रकार की पेमेंट के लिए कैश लेन देन की जगह कैशलेस लेन देन से ही भुगतान किया जाएगा. आरटीओ सिरमौर सुनील शर्मा के अनुसार इस नियम के तहत अब आरटीओ आफिस में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कैशलैस ट्रांजेक्शन मशीने स्थापित भी कर दी गई है. कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर विभाग की बैठक के बाद नाहन कार्यालय में भी यह मशीन लगाई गई है, जिससे ऑफिस में वाहनों के टैक्स, लाइसेंस फीस, पासिंग फीस क्रेडिट कार्ड या डेबिटकार्ड से भी कर सकते है. 2 अप्रैल के बाद आनलाइन पेमेंट की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी, जिसके बाद किसी तरह की पेमेंट घर बैठे भी की जा सकेगी.

हाल ही के रिश्वत के मामलों पर परिवहन विभाग हुआ सख्त, अब ऐसे कसेगा शिकंजा 
-परिवहन विभाग के कार्यालयों पर कैश लेन-देन पर पूरी तरह से रोक
-लाइसेंस फीस, पासिंग फीस अब क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करवानी होगी जमा
नाहन। प्रदेश समेत जिला सिरमौर के कालाअंब में हाल ही में क्षेत्रीय परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए है। ऐसे मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के मकसद से परिवहन निदेशालय शिमला ने विभाग को पूरी तरह से कैशलेस बनाने का निर्णय लिया है। 
दरअसल इस सिलसिले में 22 मार्च को परिवहन निदेशालय शिमला में हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों व सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय के तहत 2 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के किसी भी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय पर नकद कैश स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी फीस व कर एटीएम कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। 
बता दें कि प्रदेश में हाल ही में दो स्थानों पर परिवहन विभाग में कार्यरत आरटीओ एवं  एआरटीओ रिश्वत के मामले गिरफ्तार किए गए थे। ऐसे में यह मामले भविष्य में न हो इसके लिए ही प्रदेश परिवहन विभाग की और से उपरोक्त अहम फैसला लिया गया है।  सिरमौर जिला के आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि शिमला में आयोजित बैठक में परिवहन विभाग के प्रदेश भर के कार्यालयों में कैश ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। इस नए नियम के तहत अब सभी प्रकार की पेमेंट के लिए कैश लेन देन की जगह कैशलेस लेन देन से ही भुगतान किया जाएगा।
बाइट: सुनील शर्मा आरटीओ सिरमौर
आरटीओ सिरमौर सुनील शर्मा के अनुसार इस नियम के तहत अब आरटीओ आफिस में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कैशलैस ट्रांजेक्शन मशीने स्थापित भी कर दी गई है। कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर विभाग की बैठक के बाद नाहन कार्यालय में भी यह मशीन लगाई गई है, जिससे आफिस में वाहनों के टैक्स, लाइसेंस फीस, पासिंग फीस क्रेडिट कार्ड या डेबिटकार्ड से भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल के बाद आनलाइन पेमेंट की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी, जिसके बाद किसी तरह की पेमेंट घर बैठे भी की जा सकेगी।
बाईट: सुनील शर्मा आरटीओ सिरमौर
कुल मिलाकर संबंधित विभाग में कैश को पूरी तरह से बंद करने से हाल ही में सामने आए मामलो पर कितनी रोक लग पाएगी, यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा, लेकिन अगर विभाग की बात करें तो ऐसे मामलो पर रोक के लिए विभाग सख्ती से कदम उठा रहा है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.