ETV Bharat / state

खाकी की पाठशाला! नाहन में सॉफ्ट स्पीक पर पुलिस जवानों को दिए जा रहे टिप्स

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 3:51 PM IST

नाहन में चलाई जा रही पुलिस की पाठशाला के तहत शुक्रवार को जवानों को सॉफ्ट स्पीक विषय पर प्रशिक्षित किया गया. दरअसल सिरमौर पुलिस द्वारा प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया जाता है. जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषय पर जवानों को प्रशिक्षित किया जाता है. इसी के तहत आज सॉफ्ट स्पीक विषय पर यह पाठशाला आयोजित की गई.

Khaki school Nahan News, खाकी की पाठशाला नाहन न्यूज
फोटो.

नाहन: सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन नाहन में चलाई जा रही पुलिस की पाठशाला के तहत शुक्रवार को जवानों को सॉफ्ट स्पीक विषय पर प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान यातायात पुलिस के अलावा जिला के विभिन्न थानों से ताल्लुक रखने वाले जवानों ने हिस्सा लिया. विशेषज्ञों द्वारा पुलिस जवानों को सॉफ्ट स्पीक को लेकर विस्तार से प्रशिक्षित किया गया.

दरअसल सिरमौर पुलिस द्वारा प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया जाता है. जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषय पर जवानों को प्रशिक्षित किया जाता है. इसी के तहत आज सॉफ्ट स्पीक विषय पर यह पाठशाला आयोजित की गई. एसपी सिरमौर के अनुसार इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच पुलिस की छवि को सुधारना है.

वीडियो रिपोर्ट.

मीडिया से बात करते हुए एसपी सिरमौर डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि कानून की पाठशाला हर दूसरे व चौथे शुक्रवार को पुलिस लाइन नाहन में आयोजित होती है. आज की पाठशाला का विषय सॉफ्ट स्पीक रहा, जिसमें यातायात सहित पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया.

एसपी ने बताया कि इस पाठशाला में पुलिस जवानों को लोगों के साथ कैसे बात करनी है, कैसा व्यवहार करना है, को लेकर टिप्स दिए गए. साथ ही लोगों व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने के बारे में भी जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस की छवि को जनता के बीच सुधारना है, जिससे दोनों बीच तालमेल भी बेहद सुदृ़ढ़ होगा.

कुल मिलाकर पुलिस की इस पाठशाला के तहत विभिन्न विषयों पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों का मुख्य मकसद पुलिस की छवि को सुधारना और जनता व खाकी के बीच तालमेल बना रहे, इन बात को सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ें- दुखद! वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे और सुजान सिंह पठानिया का निधन, कांग्रेसी दिग्गजों ने जताया दुख

नाहन: सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन नाहन में चलाई जा रही पुलिस की पाठशाला के तहत शुक्रवार को जवानों को सॉफ्ट स्पीक विषय पर प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान यातायात पुलिस के अलावा जिला के विभिन्न थानों से ताल्लुक रखने वाले जवानों ने हिस्सा लिया. विशेषज्ञों द्वारा पुलिस जवानों को सॉफ्ट स्पीक को लेकर विस्तार से प्रशिक्षित किया गया.

दरअसल सिरमौर पुलिस द्वारा प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया जाता है. जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषय पर जवानों को प्रशिक्षित किया जाता है. इसी के तहत आज सॉफ्ट स्पीक विषय पर यह पाठशाला आयोजित की गई. एसपी सिरमौर के अनुसार इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच पुलिस की छवि को सुधारना है.

वीडियो रिपोर्ट.

मीडिया से बात करते हुए एसपी सिरमौर डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि कानून की पाठशाला हर दूसरे व चौथे शुक्रवार को पुलिस लाइन नाहन में आयोजित होती है. आज की पाठशाला का विषय सॉफ्ट स्पीक रहा, जिसमें यातायात सहित पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया.

एसपी ने बताया कि इस पाठशाला में पुलिस जवानों को लोगों के साथ कैसे बात करनी है, कैसा व्यवहार करना है, को लेकर टिप्स दिए गए. साथ ही लोगों व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने के बारे में भी जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस की छवि को जनता के बीच सुधारना है, जिससे दोनों बीच तालमेल भी बेहद सुदृ़ढ़ होगा.

कुल मिलाकर पुलिस की इस पाठशाला के तहत विभिन्न विषयों पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों का मुख्य मकसद पुलिस की छवि को सुधारना और जनता व खाकी के बीच तालमेल बना रहे, इन बात को सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ें- दुखद! वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे और सुजान सिंह पठानिया का निधन, कांग्रेसी दिग्गजों ने जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.