नाहन: पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को दृष्टिगत पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास चंबा वाला मैदान में स्थित स्पोर्ट्स हॉल में किया गया. इस कार्यक्रम में कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित ट्रेनिंग दी गई.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों के लिए 113 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. चुनाव को बिना किसी रुकावट के संपन्न करवाने के लिए 700 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. डॉ. आरके परुथी ने बताया कि चुनाव को लेकर तीन चरणों में पूर्वाभ्यास आयोजित किया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को प्रथम चरण में यह पूर्वाभ्यास नाहन में आयोजित किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि चुनाव के दौरान M-3 मशीन जिसका पहली बार इस्तेमाल होगा उसको लेकर भी कर्मचारियों को जानकारी दी जा रही है. परुथी ने बताया कि दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास 13 अक्टूबर व तीसरे चरण में 18 अक्टूबर को नाहन के राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा.