ETV Bharat / state

Paonta Sahib: कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में ट्रैफिक इंस्पेक्टर, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के काटे चालान

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 3:00 PM IST

पांवटा साहिब थाने में नए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर ने अपना कार्यभाल संभाला है. इसके बाद से ही वो एक्शन मोड में है और शहर में यातायात को दुरुस्त करने के लिए जुट गए हैं. ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर शहर में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सीधी चेतावनी जारी की है. (Traffic Inspector Ramesh Thakur on Traffic Rules in Paonta Sahib)

Traffic Inspector Ramesh Thakur on Traffic Rules in Paonta Sahib.
ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर ने पांवटा साहिब में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के काटे चालान.

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के थाने में ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने शहर में यातायात व्यवस्था को सही और सुचारू करने की मुहिम भी शुरू कर दी है. ट्राफिक इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर ने कहा कि शहर में किसी भी तरह का नशा, गुंडागर्दी आवारागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति नशा करता या नशा बेचता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तो वहीं, शहर में हुलड़बाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर में किसी भी तरह के नियमों का उल्लघंन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार: पांवटा साहिब शहर के नए ट्रैफिक इंचार्ज रमेश ठाकुर ने कहा कि शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शहर में आमजन द्वारा भी बिना किसी पार्किंग के सड़कों पर वाहन खड़े किए जाते हैं और खुद अपने कामों में लग जाते हैं या शापिंग पर निकल जाते हैं, जिसके कारण जाम लगता है. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर से गुजरने वाली बसों या अन्य वाहनों की स्पीड 20 से 25 KM प्रति घंटा से ज्यादा बिलकुल नहीं होनी चाहिए और अगर किसी ने भी यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Traffic Inspector Ramesh Thakur on Traffic Rules in Paonta Sahib.
पांवटा साहिब में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के काटे चालान.

नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के काटे चालान: गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज ने भी शहर की यातायात व्यवस्था को दूर करने के लिए प्रयास किए थे और काफी हद तक इसमें सफल भी रहे. वहीं, अब नए चौकी के इंचार्ज ने मुख्य बाजार में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान काटना शुरू कर दिया है. साथ ही यातायात को दुरुस्त करने के लिए भी नए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं. जिससे शहर में किसी को भी यातायात की समस्या से न जूझना पड़े और शहर में स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था रहे.

ये भी पढे़ं: बारिश से 18 पंचायतों को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग क्षतिग्रस्त, जान जोखिम में डालने को ग्रामीण मजबूर

ये भी पढ़ें: पांवटा के टोंस नदी में 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत, एसडीआरएफ ने निकाला शव

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के थाने में ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने शहर में यातायात व्यवस्था को सही और सुचारू करने की मुहिम भी शुरू कर दी है. ट्राफिक इंस्पेक्टर रमेश ठाकुर ने कहा कि शहर में किसी भी तरह का नशा, गुंडागर्दी आवारागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति नशा करता या नशा बेचता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तो वहीं, शहर में हुलड़बाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर में किसी भी तरह के नियमों का उल्लघंन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार: पांवटा साहिब शहर के नए ट्रैफिक इंचार्ज रमेश ठाकुर ने कहा कि शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शहर में आमजन द्वारा भी बिना किसी पार्किंग के सड़कों पर वाहन खड़े किए जाते हैं और खुद अपने कामों में लग जाते हैं या शापिंग पर निकल जाते हैं, जिसके कारण जाम लगता है. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर से गुजरने वाली बसों या अन्य वाहनों की स्पीड 20 से 25 KM प्रति घंटा से ज्यादा बिलकुल नहीं होनी चाहिए और अगर किसी ने भी यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Traffic Inspector Ramesh Thakur on Traffic Rules in Paonta Sahib.
पांवटा साहिब में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के काटे चालान.

नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के काटे चालान: गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज ने भी शहर की यातायात व्यवस्था को दूर करने के लिए प्रयास किए थे और काफी हद तक इसमें सफल भी रहे. वहीं, अब नए चौकी के इंचार्ज ने मुख्य बाजार में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान काटना शुरू कर दिया है. साथ ही यातायात को दुरुस्त करने के लिए भी नए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं. जिससे शहर में किसी को भी यातायात की समस्या से न जूझना पड़े और शहर में स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था रहे.

ये भी पढे़ं: बारिश से 18 पंचायतों को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग क्षतिग्रस्त, जान जोखिम में डालने को ग्रामीण मजबूर

ये भी पढ़ें: पांवटा के टोंस नदी में 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत, एसडीआरएफ ने निकाला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.