ETV Bharat / state

सिरमौर के राजगढ़ में वैन से चरस की खेप बरामद, 3 गिरफ्तार - Nahan News

सिरमौर पुलिस को राजगढ में नशे के खिलाफ चलाए अभियान में कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने एक वैन से चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस संदर्भ में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 3 व्यक्तियों को गिरफतार किया है.

Three arrested with charas in rajgarh Sirmaur
Three arrested with charas in rajgarh Sirmaur
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:22 PM IST

नाहन: नशा तस्करों पर सिरमौर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में अब पुलिस को राजगढ में कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने एक वैन से चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस संदर्भ में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 3 व्यक्तियों को गिरफतार किया है.

जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने सामान्य चैकिंग के दौरान एक वैन से एक किलो 231 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस के मुताबिक सामान्य चैकिंग के दौरान एक वैन को जांच के लिए रोका गया, तो तलाशी के दौरान उक्त चरस की खेप बरामद हुई.

गाड़ी को विष्णु नाम का व्यक्ति चला रहा था, जोकि मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और हाल ही में सोलन में रह रहा है. इसके अतिरिक्त वाहन में दो अन्य लोग भी सवार थे, जिसमें चिराग निवासी सोलन व सुरेंद्र निवासी सरी देवठी शामिल है. पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफतार किया गया है. आगामी छानबीन चल रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह चरस की खेप कहां से आई और इसे कहां ले जाया जा रहा था.

नाहन: नशा तस्करों पर सिरमौर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में अब पुलिस को राजगढ में कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने एक वैन से चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस संदर्भ में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 3 व्यक्तियों को गिरफतार किया है.

जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने सामान्य चैकिंग के दौरान एक वैन से एक किलो 231 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस के मुताबिक सामान्य चैकिंग के दौरान एक वैन को जांच के लिए रोका गया, तो तलाशी के दौरान उक्त चरस की खेप बरामद हुई.

गाड़ी को विष्णु नाम का व्यक्ति चला रहा था, जोकि मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और हाल ही में सोलन में रह रहा है. इसके अतिरिक्त वाहन में दो अन्य लोग भी सवार थे, जिसमें चिराग निवासी सोलन व सुरेंद्र निवासी सरी देवठी शामिल है. पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफतार किया गया है. आगामी छानबीन चल रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह चरस की खेप कहां से आई और इसे कहां ले जाया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.