नाहन: सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक रात में कई जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने का मामला सामने आया है. ट्रक संचालकों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार 4 जनवरी की मध्यरात्रि को कालाअंब के मोगीनंद, मैनथापल व त्रिलोकपुर सड़क आदि इलाकों में खड़े ट्रकों से बैटरी व अन्य सामान को शातिर बड़े ही सुनियोजित तरीके से अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए. कुछ ट्रकों के शीशे भी तोड़े जाने की जानकारी मिली है. चोरी की घटना में ट्रक मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
उधर, मोगीनंद इलाके में स्थित विजय रोडलाइंस के 7 वाहनों की बैटरियां चोरी हुई हैं. इससे करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. उधर विजय रोडलाइन्स के ट्रक ऑपरेटरों ने पुलिस थाना कालाअंब में शिकायत दर्ज करवाई है. कालाअंब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ( theft incident in Himachal) (theft incident in kalaamb)
ट्रक संचालकों में मदन, कपिल ठाकुर, विजय कुमार, शीशु, दिवाकर व रमन आदि ने बताया कि उनके ट्रक ट्रांसपोर्टर आफिस के सामने नेशनल हाईवे के साथ बनी पार्किंग में खड़े थे. 4 जनवरी मध्य रात्रि में उनके 6 वाहनों की बैटरियां अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. एक वाहन के शीशे तोड़कर अन्य सामान भी चोरी कर लिया. उक्त छः वाहनों में से एक वाहन की दो बैटरियों भी चोर ले उड़े. अज्ञात चोर बैटरियों के टर्मिनल तक चुरा कर ले गए. इससे उनको लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
इसके अलावा कालाअंब के एक इस्पात उद्योग जय भारत सरिया के ट्रक की भी दो बैटरियों को चोरी किया गया है. ये ट्रक भी मोगीनंद में ही खड़ा था. वहीं, इस मामले में कालाअंब पुलिस थाने के एसएचओ एमएस चौहान ने बताया कि ट्रक संचालकों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में सीमेंट फैक्ट्रियां बंद होने से हजारों लोग एक झटके में बेरोजगार, 21 दिनों से नहीं निकला कोई हल