पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवत साहिब में शुक्रवार देर रात देवी नगर में चोरों ने शनि मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह के वक्त जब पुजारी मंदिर पहुंचा तो मंदिर के टूटे तालों को देखकर उसके होश उड़ गए.
मिली जानकारी अनुसार यह घटना पांवत साहिब के वार्ड नंबर 10 की है. मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह के वक्त मंदिर पुजारी पूजा करने के लिए पहुंचे. पुजारी ने मंदिर के भीतर के दानपात्र गायब देखकर पुजारी ने इसकी सूचाना स्थानीय लोगों को दी. जिसके तुंरत बाद पुजारी ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. वहीं, सुचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार लिखित रूप में मंदिर के पास कैमरे लगवाने के लिए पत्र सौपें गए हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा के नाम पर सिर्फ झूठे आश्वासन ही मिल रहे हैं. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों की माने तो अगर समय रहते प्रशासन यहां पर कैमरे लगा देता तो पुलिस को भी चोर ढूंढने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.