नाहन: जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई के तहत आने वाले कफोटा क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं. शातिर यहां घरों में सेंधमारी के साथ सड़क किनारे खड़े वाहनों की बैटरियों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं.
चोरी की वारदातों से परेशान स्थानीय लोग यहां पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ चौकी बनाने की मांग कर रहे हैं. ताजा मामलों में अज्ञात चोरों ने एक दुकान का शटर व शीशे तोड़ कर करीब 6 से 7 हजार रुपये की नगदी चोरी की और एक वाहन से बैटरी इत्यादि चुराने का असफल प्रयास भी किया है. हालांकि, अपराधिक दृष्टि से ये क्षेत्र काफी शांतप्रिय माना जाता है. ऐसे में चोरी की घटनाओं से लोग सहम गए हैं.
दुकान मालिक का कहना है कि अज्ञात चोर उनकी दुकान के गल्ले से 6 से 7 हजार रुपये चोरी करके ले गए हैं. दुकानदार का कहना है कि पुलिस के यहां कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, लेकिन अगर यहां पुलिस की गश्त होती तो शायद ऐसा न होता.
वहीं, गाड़ी मालिक अशुल शर्मा का कहना है कि चोरों ने उनकी गाड़ी का बोनट तोड़ने का भी प्रयास किया और बैटरी निकालने की कोशिश की, लेकिन उसमें सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल तो क्षेत्र में पुलिस गश्त के लिए समय देती थी, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है.
व्यापार मंडल के सदस्यधनवीर पुंडीरने कहा कि कुछ समय पहले जब पुलिस की गश्त होती थी तब चोरी की वारदातें थम गई थी, लेकिन एक बार फिर से चोर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जब से यहां पुलिस गश्त खत्म हुई है तब से फिर से चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा या तो यहां पर गश्त लगाई जाए या फिर यहां पुलिस चौकी स्थापित की जाए.