मंडी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी दौरे पर सराज पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली दिखी. वहीं, जब सीएम सुक्खू भाषण दे रहे रहे थे तो उस दौरान भी कई लोग उठकर जाते दिखे. गौरतलब है कि सीएम के कार्यक्रम में पहुंचे से पहले पंडाल का ज्यादातर हिस्सा खाली हो चुका था.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज का सीएम सुक्खू ने दौरा किया. जहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया, लेकिन लोगों ने सीएम के संबोधन में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. सीएम के संबोधन से पहले ही अधिकतर पंडाल खाली हो चुका था. वहीं, जैसे ही सीएम ने अपना संबोधन शुरू किया तो धीरे-धीरे लोग उठकर जाते दिखे. हालांकि, इस दौरान कुछ कांग्रेसी नेताओं ने लोगों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वे लोगों को रोक नहीं पाए.
बता दें कि आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सराज विधानसभा क्षेत्र के बाखली नेचर पार्क में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने क्षेत्र के लोगों को ₹53.89 करोड़ की लागत से बने नेचर पार्क की सौगात भी दी. सराज कांग्रेस के नेताओं के भाषण के बाद पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और उसके बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का संबोधन हुआ. शाम करीब 4 बजे सीएम ने बोलना शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत से लोग जा चुके थे. करीब 25 मिनट तक सीएम सुक्खू ने भाषण दिया लेकिन संबोधन समाप्ति तक अधिकतर पंडाल खाली हो चुका था. हालांकि, मौजूदा लोगों ने सीएम के संबोधन को सुना भी और जमकर तालियां भी बजाई.
लोगों के जाने की एक वजह ठंड भी रही. क्योंकि सीएम के संबोधन तक जनसभा स्थल से धूप जा चुकी थी. ठंड के कारण सीएम के भाषण के दौरान लोग उठकर अपने घर जाते दिखे. आयोजकों की तरफ से पंडाल में 1300 कुर्सियां लगाई गई थी. जबकि इसके अलावा वहां सीढ़ियों पर भी लोगों के बैठने का प्रबंध किया गया था. शुरुआत में करीब 2500 लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे, लेकिन बाद में इनकी संख्या आधी ही रह गई थी. वहीं, सीएम सुक्खू को भी वापस शिमला जाना था, ऐसे में दिन ढलने के बाद उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाता. इसलिए सीएम भी संबोधन के तुरंत बाद जनसभा स्थल से शिमला के लिए रवाना हो गए.