नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के युवा चित्रकार वासिक शेख की कलाकृतियां अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का हिस्सा बनने जा रही हैं. जल्द ही उनकी कलाकृतियों को विश्व भर से आए कलाकारों की कलाकृतियों के बीच प्रदर्शित किया जाएगा.
बता दें कि उसरी आर्ट फाउंडेशन की ओर से दिल्ली की आर्टिजन आर्ट गैलरी में मिनी कलाकृति, चित्रकारी और फोटोग्राफी के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जो कि 7 से 9 दिसंबर तक चलेगी. इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनने के लिए फाउंडेशन ने देश व विदेश के कलाकारों, चित्रकारों में छायाकारों के ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इन आवेदनों की छंटनी के बाद देश भर से 32 कलाकारों का चयन इस प्रदर्शनी के लिए किया गया है, जिसमें नाहन के युवा चित्रकार वासिक शेख भी शामिल हैं.
वासिक शेख ने दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रदर्शनी में 32 कलाकार चयनित किए गए हैं, जिसमें पेंटिंग्स व चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में अलग-अलग जगहों से कलाकार हिस्सा लेंगे. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के जरिए जहां उन्हें अलग-अलग कलाकारों से मिलने का मौका मिलेगा. वहीं, काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ जवान महेंद्र सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, दोनों बेटों ने दी मुखाग्नि