ETV Bharat / state

6 हजार करोड़ का महाघोटाला: इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के एमडी को भगौड़ा घोषित करने की तैयारी

बता दें कि 6000 करोड़ के महा घोटाले में सीआईडी ने अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. महा घोटाले की इंडियन टेक्नोमेक कंपनी का एमडी राकेश शर्मा पिछले लंबे समय से अंडरग्राउंड चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी एमडी विदेश में कहीं छिपा है.

कंपनी और कंपनी का मालिक
author img

By

Published : May 27, 2019, 7:18 PM IST

नाहनः 6000 करोड़ के महाघोटाले में संलिप्त इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के मालिक राकेश शर्मा को भगौड़ा अपराधी घोषित करने की तैयारी चल रही है. मामले में स्टेट सीआईडी ने नाहन की स्पेशल अदालत में सोमवार को दस्तावेज सौंपे.

indian technomac and rakesh sharma
कंपनी और कंपनी का मालिक

बताया जा रहा है कि सीआईडी ने अदालत में महा घोटाले की कंपनी के मालिक को भगौड़ा घोषित करने के लिए इश्तिहार जारी करने का भी आग्रह किया है. यदि इश्तिहार जारी होने के 15 दिन बाद कंपनी का मालिक अदालत में पेश नहीं होगा तो उसे भगौड़ा साबित कर दिया जाएगा. इससे पहले सीआईडी की टीम ने 10 मई को सीआईडी अदालत में चालान पेश कर चुकी है.

बता दें कि 6000 करोड़ के महा घोटाले में सीआईडी ने अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. महा घोटाले की इंडियन टेक्नोमेक कंपनी का एमडी राकेश शर्मा पिछले लंबे समय से अंडरग्राउंड चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी एमडी विदेश में कहीं छिपा है. स्पेशल कोर्ट की ओर से भगौड़ा घोषित करने के बाद आरोपी के विज्ञापन चस्पाए जा सकते हैं.

पढ़ेंः माता-पिता ने 'मैगी' की डिमांड नहीं की पूरी, बच्चे ने लगा लिया फंदा

बताया ये भी जा रहा है कि दिल्ली में आरोपी के घर व उसकी जान-पहचान के लोगों के घरों के आसपास भी इश्तिहार चस्पाए जाएंगे. विदेश में आरोपी के छिपे होने की सूचना पर सीआईडी इंटरपोल की मदद भी लेगी, जिससे आरोपी को दबोचा जा सके.

उधर, स्टेट सीआईडी क्राइम के एसपी संदीप धवल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमवार को नाहन की स्पेशल कोर्ट में इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के मालिक राकेश शर्मा को उद्घोषित अपराधी घोषित करने के लिए दस्तावेज पेश किए हैं.

ये भी पढ़ेंः नशे की खेप के साथ पुलिस गिरफ्त में 2 आरोपी, मामला दर्ज

नाहनः 6000 करोड़ के महाघोटाले में संलिप्त इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के मालिक राकेश शर्मा को भगौड़ा अपराधी घोषित करने की तैयारी चल रही है. मामले में स्टेट सीआईडी ने नाहन की स्पेशल अदालत में सोमवार को दस्तावेज सौंपे.

indian technomac and rakesh sharma
कंपनी और कंपनी का मालिक

बताया जा रहा है कि सीआईडी ने अदालत में महा घोटाले की कंपनी के मालिक को भगौड़ा घोषित करने के लिए इश्तिहार जारी करने का भी आग्रह किया है. यदि इश्तिहार जारी होने के 15 दिन बाद कंपनी का मालिक अदालत में पेश नहीं होगा तो उसे भगौड़ा साबित कर दिया जाएगा. इससे पहले सीआईडी की टीम ने 10 मई को सीआईडी अदालत में चालान पेश कर चुकी है.

बता दें कि 6000 करोड़ के महा घोटाले में सीआईडी ने अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. महा घोटाले की इंडियन टेक्नोमेक कंपनी का एमडी राकेश शर्मा पिछले लंबे समय से अंडरग्राउंड चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी एमडी विदेश में कहीं छिपा है. स्पेशल कोर्ट की ओर से भगौड़ा घोषित करने के बाद आरोपी के विज्ञापन चस्पाए जा सकते हैं.

पढ़ेंः माता-पिता ने 'मैगी' की डिमांड नहीं की पूरी, बच्चे ने लगा लिया फंदा

बताया ये भी जा रहा है कि दिल्ली में आरोपी के घर व उसकी जान-पहचान के लोगों के घरों के आसपास भी इश्तिहार चस्पाए जाएंगे. विदेश में आरोपी के छिपे होने की सूचना पर सीआईडी इंटरपोल की मदद भी लेगी, जिससे आरोपी को दबोचा जा सके.

उधर, स्टेट सीआईडी क्राइम के एसपी संदीप धवल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमवार को नाहन की स्पेशल कोर्ट में इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के मालिक राकेश शर्मा को उद्घोषित अपराधी घोषित करने के लिए दस्तावेज पेश किए हैं.

ये भी पढ़ेंः नशे की खेप के साथ पुलिस गिरफ्त में 2 आरोपी, मामला दर्ज

Intro:नोट : संबंधित खबर में एमडी राकेश शर्मा व बंद कंपनी की फोटोज मेल की गई है।

-स्टेट सीआईडी टीम ने नाहन की स्पेशल अदालत को सौंपे दस्तावेज
नाहन। 6000 करोड़ के महाघोटाले में संलिप्त इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के मालिक राकेश शर्मा को भगौड़ा अपराधी घोषित करने की तैयारी चल रही है। मामले में स्टेट सीआईडी ने नाहन की स्पेशल अदालत में सोमवार को दस्तावेज सौंपे।


Body:बताया जा रहा है कि सीआईडी ने अदालत में महाघोटाले की कंपनी के मालिक को भगौड़ा घोषित करने के लिए इश्तिहार जारी करने का भी आग्रह किया है। यदि इश्तिहार जारी होने के 15 दिन बाद कंपनी का मालिक अदालत में पेश नहीं होगा तो उसे भगौड़ा साबित कर दिया जाएगा। इससे पहले सीआईडी की टीम ने 10 मई को सीआईडी अदालत मेंं चालान पेश कर चुकी है। बता दें कि 6000 करोड़ के महाघोटाले में सीआईडी ने अबतक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। महाघोटाले की इंडियन टेक्नोमेक कंपनी का एमडी राकेश शर्मा पिछले लंबे समय से अंडरग्राउंड चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी एमडी विदेश में कहीं छिपा है। स्पेशल कोर्ट की ओर से भगौड़ा घोषित करने के बाद आरोपी के विज्ञापन चस्पाए जा सकते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि दिल्ली में आरोपी के घर व उसकी जान-पहचान के लोगों के घरों के आसपास भी इश्तिहार चस्पाए जाएंगे। विदेश में आरोपी के छिपे होने की सूचना पर सीआईडी इंटरपोल की मदद भी लेगी, जिससे आरोपी को दबोचा जा सके।
उधर, स्टेट सीआईडी क्राइम के एसपी संदीप धवल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को नाहन की स्पेशल कोर्ट में इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के मालिक राकेश शर्मा को उद्घोषित अपराधी घोषित करने के लिए दस्तावेज पेश किए हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.