राजगढ़/सिरमौरः राजगढ़ उपमंडल के रिहाना गढोल, लाना-चेता मार्ग में सूखा नाला के समीप नेपाली मूल के एक व्यक्ति नीलू (50) का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने शनिवार को इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ भेजा गया है.
ध्याड़ी मजदूरी करता था व्यक्ति
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति शराब का सेवन करता था व जगह-जगह ध्याड़ी मजदूरी का काम करता था. मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र स्थाई पता नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की नदियां हो रहीं प्रदूषित, सात नदियों में बढ़ा प्रदूषण, फिलहाल ऑक्सीजन का लेवल अच्छा
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने सभी तथ्यों को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
भी पढ़ें: हिमाचल में 1 मई तक हर शनिवार बंद रहेंगे बैंक, कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से लिया गया फैसला