ETV Bharat / state

कोरोना का हॉटस्पॉट बना नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला, 10 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 66

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:01 PM IST

नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले से आए दिन कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. सोमवार के पेडिंग सैंपल्स में से मंगलवार को यहां एक बार फिर 10 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ten new corona positive cases in nahan
फोटो

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. यह क्षेत्र अब कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है. सोमवार के पेडिंग सैंपल्स में से आज यहां एक बार फिर 10 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

दरअसल मेडिकल कॉलेज नाहन की प्रयोगशाला से मंगलवार को मिली रिपोर्ट के आधार पर गोबिंदगढ़ मोहल्ला के कुल 51 पेंडिंग सैंपल्स में से 10 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले फिर से सामने आए हैं. जबकि 41 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अकेले गोबिंदगढ़ मोहल्ले से ही अब तक 66 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. आज यहां से सामने आए नए 10 मामलों में पॉजिटिव आए लोगों की उम्र 8 से 34 वर्ष के बीच है, जिनमें 2 बच्चों के अलावा 5 महिलाएं और 3 पुरूष शामिल हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि उक्त क्षेत्र में सैंपलिंग लेने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अब तक जिला सिरमौर से 120 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वर्तमान में 80 मामले एक्टिव हैं, जिनमें से 66 गोबिंदगढ़ मोहल्ले से हैं. सोमवार को पेंडिंग सैंपल्स में से 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस गोबिंदगढ़ मोहल्ला से सामने आए है, जिन्हें त्रिलोकपुर कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट किया गया है.

डीसी ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जहां सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें, वहीं मास्क का भी इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि जितने भी पॉजिटिव केस आए हैं, उसे लेकर कोई पेनिक ना करे. कुल मिलाकर गोबिंदगढ़ मोहल्ला से लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद प्रशासन की चिंता भी बढ़ी है, लेकिन प्रशासन संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें: बस किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, शिमला में किया चक्का जाम

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. यह क्षेत्र अब कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है. सोमवार के पेडिंग सैंपल्स में से आज यहां एक बार फिर 10 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

दरअसल मेडिकल कॉलेज नाहन की प्रयोगशाला से मंगलवार को मिली रिपोर्ट के आधार पर गोबिंदगढ़ मोहल्ला के कुल 51 पेंडिंग सैंपल्स में से 10 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले फिर से सामने आए हैं. जबकि 41 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अकेले गोबिंदगढ़ मोहल्ले से ही अब तक 66 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. आज यहां से सामने आए नए 10 मामलों में पॉजिटिव आए लोगों की उम्र 8 से 34 वर्ष के बीच है, जिनमें 2 बच्चों के अलावा 5 महिलाएं और 3 पुरूष शामिल हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि उक्त क्षेत्र में सैंपलिंग लेने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अब तक जिला सिरमौर से 120 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वर्तमान में 80 मामले एक्टिव हैं, जिनमें से 66 गोबिंदगढ़ मोहल्ले से हैं. सोमवार को पेंडिंग सैंपल्स में से 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस गोबिंदगढ़ मोहल्ला से सामने आए है, जिन्हें त्रिलोकपुर कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट किया गया है.

डीसी ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जहां सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें, वहीं मास्क का भी इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि जितने भी पॉजिटिव केस आए हैं, उसे लेकर कोई पेनिक ना करे. कुल मिलाकर गोबिंदगढ़ मोहल्ला से लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद प्रशासन की चिंता भी बढ़ी है, लेकिन प्रशासन संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें: बस किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, शिमला में किया चक्का जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.