नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से करीब 3 किलोमीटर दूर कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-7 पर दोसड़का में देर रात एक चलते टेम्पो में अचानक आग लग गई. टेम्पो में भड़की आग को देख तुरंत चालक ने टेम्पो से बाहर निकलकर खुद की जान बचाई. घटना में टेम्पो मालिक को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
घटना शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 9 बजे की है. चालक टेम्पो लेकर दोसड़का की तरफ आ रहा था कि अचानक आग भड़क गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. यह वाहन सामान ढोने वाला टेम्पो था, जिसे छोटा हाथी भी कहा जाता है. घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
अग्निशमन नाहन केंद्र के लीडिंग फायरमैन कुलदीप कुमार ने बताया कि बद्दी जिला सोलन निवासी वाहन मालिक को आग लगने से करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है.गनीमत रही कि टेम्पो चालक समय रहते वाहन से बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई.