पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशना योजना बहाल करने के लिए रैली निकाली. रैली पांवटा स्कूल से से मेन बाजार से होते हुए मिनी सचिवालय पांवटा साहिब पहुंची. इस दौरान शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पांवटा को एक ज्ञापन भी सौंपा.
अध्यापक पूरन चंद ने बताया कि संगठन कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयास कर रहा है क्योंकि नई पेंशन योजना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए मात्र छलावा है. उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना की वजह से शिक्षकों का सेवानिवति के बाद जीवनयापन कठिन जाएगा.
सरकार की नई पेंशन योजना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के जीवन में आर्थिक और समाजिक रूप से असुरक्षा और अनिश्चितता का निर्माण करती है. इसलिए प्राथमिक शिक्षा संघ पांवटा साहिब सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रही है.
वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम केएल वर्मा ने बताया कि शिक्षकों की तरफ से दिए गए ज्ञापन को जल्द ही प्रदेश के राज्यपाल को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: अगर लेते हैं लिफ्ट तो घर से हेलमेट लेकर चलें, 6 दिसंबर से लागू होगा ये नियम