ETV Bharat / state

सार्थक की मदद के लिए आगे आई ये कंपनी, घर बनाने के लिए दिया 4 क्विंटल सरिया

उपमंडल पांवटा साहिब के पातलियों निवासी 9 वर्षीय सार्थक के लिए घर बनाने में सहायता करने के लिए टाटा टिस्कोन सरिया कंपनी आगे आई है. शनिवार को कंपनी की टीम 4 क्विंटल सरिया लेकर सार्थक के गांव पहुंची. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद सार्थक की मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं.

Tata Tiscon Company helped Sarthak
सार्थक
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 6:07 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के पातलियों में 9 साल के सार्थक के परिवार को नया आशियाना देने में मदद के लिए टाटा टिस्कॉन सरिया कंपनी आगे आई है, जिसके चलते शनिवार को कंपनी की टीम सरिया लेकर सार्थक के गांव पहुंची.

बता दें कि ईटीवी भारत पर खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद सार्थक की मदद के लिए मैराथन धावक सुनील और नाटी किंग के नाम से मशहूर हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा आगे आए थे. इसके अलावा दोनों लोगों ने किडनी की बीमारी से जूझ रहे सार्थक का इलाज करवाने की बीड़ा भी उठाया था. बीते सोमवार से सार्थक के घर बनने का काम शुरू हो गया है.

वीडियो.

टाटा टिस्कॉन सरिया कंपनी के अधिकारी कवर सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्थक और उसके परिवार के बारे में पता चला था. जिसके बाद उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से बात करके परिवार की सहायता करने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने बताया कि सार्थक के परिवार को 4 क्विंटल सरिया पहुंचा दिया है और आगे भी सहायता की जाएगी.

इसके साथ ही ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद सार्थक की मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं. बता दें कि पावंटा साहिब में रहने वाला सार्थक बचपन से ही एक किडनी के साथ पैदा हुआ था, कुछ सालों बाद उसकी किडनी में संक्रमण फैल गया. डॉक्टरों ने सार्थक के बचने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन चंडीगढ़ पीजीआई में सार्थक का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक अगर सार्थक का इलाज सहीं ढंग से नहीं हुआ तो उसकी जान को खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कोरोना के 5 नए मामले, तीन वर्षीय बच्चा भी पॉजिटिव

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के पातलियों में 9 साल के सार्थक के परिवार को नया आशियाना देने में मदद के लिए टाटा टिस्कॉन सरिया कंपनी आगे आई है, जिसके चलते शनिवार को कंपनी की टीम सरिया लेकर सार्थक के गांव पहुंची.

बता दें कि ईटीवी भारत पर खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद सार्थक की मदद के लिए मैराथन धावक सुनील और नाटी किंग के नाम से मशहूर हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा आगे आए थे. इसके अलावा दोनों लोगों ने किडनी की बीमारी से जूझ रहे सार्थक का इलाज करवाने की बीड़ा भी उठाया था. बीते सोमवार से सार्थक के घर बनने का काम शुरू हो गया है.

वीडियो.

टाटा टिस्कॉन सरिया कंपनी के अधिकारी कवर सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्थक और उसके परिवार के बारे में पता चला था. जिसके बाद उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से बात करके परिवार की सहायता करने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने बताया कि सार्थक के परिवार को 4 क्विंटल सरिया पहुंचा दिया है और आगे भी सहायता की जाएगी.

इसके साथ ही ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद सार्थक की मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं. बता दें कि पावंटा साहिब में रहने वाला सार्थक बचपन से ही एक किडनी के साथ पैदा हुआ था, कुछ सालों बाद उसकी किडनी में संक्रमण फैल गया. डॉक्टरों ने सार्थक के बचने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन चंडीगढ़ पीजीआई में सार्थक का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक अगर सार्थक का इलाज सहीं ढंग से नहीं हुआ तो उसकी जान को खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कोरोना के 5 नए मामले, तीन वर्षीय बच्चा भी पॉजिटिव

Last Updated : Jun 27, 2020, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.