ETV Bharat / state

सिरमौर में जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर संशय बरकार, दोनों दल कर रहे बहुमत का दावा - ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

सिरमौर में जिला परिषद को लेकर अब भी पेच फंसा हुआ है. शपथ ग्रहण के लिए निर्धारित किए गए सोमवार को भी 9 सदस्यों में से कोई भी सदस्य शपथ लेने नहीं पहुंचा. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में न पहुंचने वाली सदस्य सहित एक कांग्रेस समर्थित सदस्य भाजपा के संपर्क में हैं.

suspense continues on Zilla Parishad president-vice president in Sirmour
सिरमौर में जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर संशय बरकार
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:13 PM IST

पावंटाः सिरमौर में जिला परिषद को लेकर अब भी पेच फंसा हुआ है. शपथ ग्रहण के लिए निर्धारित किए गए सोमवार को भी 9 सदस्यों में से कोई भी सदस्य शपथ लेने नहीं पहुंचा. जिला परिषद बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दावा किया है कि सिरमौर में भाजपा समर्थित जिला परिषद काबिज होगी. हालांकि सिरमौर जिला परिषद किसकी बनेगी, यह सवाल बरकार है.

कांग्रेस का दावा फेल

शुरुआती दौर में कांग्रेस ने दावा किया था कि उनके पास 8 सदस्यों के अलावा एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन है. निर्दलीय जिला परिषद सदस्य ने कांग्रेस के समर्थन में खड़ी रही, लेकिन एक अन्य सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंची.

वीडियो.

भाजपा के संपर्क में हैं कांग्रेस समर्थित सदस्य

माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में न पहुंचने वाली सदस्य सहित एक कांग्रेस समर्थित सदस्य भाजपा के संपर्क में हैं. भाजपा इन दोनों को लेकर अंतिम क्षणों में जिला परिषद बनाने का दावा ठोक सकती है. भाजपा के नेता अभी अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है. माना जा रहा है कि भाजपा ने जिला परिषद बनाने के लिए अंदर खाते तैयारी पूरी कर ली है.

चौधरी का भाजपा समर्थित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाने का दावा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि सिरमौर में भाजपा समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेंगे. भाजपा जिला परिषद किस तरह बनाएगी, इसका कोई जवाब नहीं दिया जा रहा, लेकिन सुखराम चौधरी ने पूर्ण विश्वास के साथ इतना जरूर कहा कि वोटिंग के समय भाजपा की नीतियों में विश्वास रखने वाले सदस्य उनके पक्ष में वोटिंग करेंगे और सिरमौर में भाजपा समर्थित जिला परिषद बनेगी.

कांग्रेस भी कर रही स्पष्ट बहुमत का दावा

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पहले ही जिला परिषद के लिए स्पष्ट बहुमत होने की बात कह चुकी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा किस कांग्रेस समर्थित सदस्य से अपने पक्ष में वोट करवाने में सफल रहेगी. नजरें इस बात पर भी रहेंगी कि कांग्रेस अपने सदस्य को फिसलने से किस तरह बचाती है.

ये भी पढ़ें- एचपीयू ICDEOL में दो सत्र के बाद छात्रों को मिलेगा मास्टर ऑफ जर्नलिज्म कोर्स में प्रवेश

पावंटाः सिरमौर में जिला परिषद को लेकर अब भी पेच फंसा हुआ है. शपथ ग्रहण के लिए निर्धारित किए गए सोमवार को भी 9 सदस्यों में से कोई भी सदस्य शपथ लेने नहीं पहुंचा. जिला परिषद बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दावा किया है कि सिरमौर में भाजपा समर्थित जिला परिषद काबिज होगी. हालांकि सिरमौर जिला परिषद किसकी बनेगी, यह सवाल बरकार है.

कांग्रेस का दावा फेल

शुरुआती दौर में कांग्रेस ने दावा किया था कि उनके पास 8 सदस्यों के अलावा एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन है. निर्दलीय जिला परिषद सदस्य ने कांग्रेस के समर्थन में खड़ी रही, लेकिन एक अन्य सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंची.

वीडियो.

भाजपा के संपर्क में हैं कांग्रेस समर्थित सदस्य

माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में न पहुंचने वाली सदस्य सहित एक कांग्रेस समर्थित सदस्य भाजपा के संपर्क में हैं. भाजपा इन दोनों को लेकर अंतिम क्षणों में जिला परिषद बनाने का दावा ठोक सकती है. भाजपा के नेता अभी अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है. माना जा रहा है कि भाजपा ने जिला परिषद बनाने के लिए अंदर खाते तैयारी पूरी कर ली है.

चौधरी का भाजपा समर्थित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाने का दावा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि सिरमौर में भाजपा समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेंगे. भाजपा जिला परिषद किस तरह बनाएगी, इसका कोई जवाब नहीं दिया जा रहा, लेकिन सुखराम चौधरी ने पूर्ण विश्वास के साथ इतना जरूर कहा कि वोटिंग के समय भाजपा की नीतियों में विश्वास रखने वाले सदस्य उनके पक्ष में वोटिंग करेंगे और सिरमौर में भाजपा समर्थित जिला परिषद बनेगी.

कांग्रेस भी कर रही स्पष्ट बहुमत का दावा

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पहले ही जिला परिषद के लिए स्पष्ट बहुमत होने की बात कह चुकी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा किस कांग्रेस समर्थित सदस्य से अपने पक्ष में वोट करवाने में सफल रहेगी. नजरें इस बात पर भी रहेंगी कि कांग्रेस अपने सदस्य को फिसलने से किस तरह बचाती है.

ये भी पढ़ें- एचपीयू ICDEOL में दो सत्र के बाद छात्रों को मिलेगा मास्टर ऑफ जर्नलिज्म कोर्स में प्रवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.