पांवटा साहिब: मशहूर मूर्तिकार द्वारा यमुना पथ पर बनाए गए शेरनी और शावक की मूर्तियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है. दूर-दूर से लोग इन मूर्तियों को निहारने पहुंच रहे हैं. यमुना पथ पर चित्रकार ने शेरनी और शावक की मूर्ति बनाई हैं. मूर्तिकार द्वारा इन मूर्तियों के माध्यम से सोशल डिस्टेसिंग का संदेश दिया जा रहा है.
वहीं, मूर्तिकार राकेश थापा ने बताया कि यमुना पथ को आकर्षित बनाने के लिए यह मूर्तियां बनाई गई हैं. शेरनी और शावक की सीमेंटेड मूर्तियां यमुना पार्क की सुंदरता को चार चांद लगा रही हैं. राकेश थापा ने बताया उन्हें बचपन से ही मूर्तियां बनाने का शौक था. उत्तराखंड के शनि धाम की सभी मूर्तियां उन्होंने ही बनाई हैं.
राकेश थापा ने मां यमुना पर श्री कृष्ण रामायण महाभारत काल की पेंटिंग बनाई हैं, ताकि उस दौरान जो भी घटनाएं हुई थीं उन्हें पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया जा सके. कोरोना काल में यह पेंटिंग लोगों के दिलों को भा रही हैं. सुबह शाम बुजुर्ग सैर करते समय इन तस्वीरों को देख कर ही गुजरते हैं.
ये भी पढ़ें- पांवटा पुलिस को मिली सफलता, 330 ग्राम भुक्की के धरा तस्कर