नाहन: सिरमौर के नेशनल हाईवे के किनारों को साफ एवं स्वच्छ रखने और कूड़ा एक स्थान पर डालने के लिए जिला प्रशासन ने एनएच किनारों पर विशेष प्रकार के कूड़ेदान लगाने शुरू कर दिए हैं. प्लास्टिक निष्पादन में जिला को देश मे दूसरा स्थान मिलने के बाद जिला प्रशासन सिरमौर को स्वच्छ बनाने की दिशा में ओर बेहतर कार्य कर रहा है.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि एनएच किनारों पर प्रशासन की ओर से नए कूड़े दान लगाने शुरू कर दिए हैं. इन कूड़ेदानों की विशेषता यह है कि ये कूड़ेदान चारों ओर से जाली से बंद है, जिससे इनमें कोई भी जानवर कूड़ा बाहर नहीं फैला सकते हैं. इससे एक ओर जहां पर्यावरण साफ रहेगा. वहीं, दूसरी ओर इधर-उधर कूड़ा फैलने पर भी रोक लगगी. सिरमौर में पहले चरण में यह कूड़े दान कालाअंब-नाहन, शिमला व पांवटा एनएच किनारे लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि प्लास्टिक निष्पादन में देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद जिला प्रशासन ने सिरमौर के एनएच किनारों के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाने के प्रयासों में ओर तेजी लाई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने 5 जून 2020 तक जिला को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की धरोहर: शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज