पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के चलते पूरी एहतियात बरती जा रही है. प्रशासन लोगों को इस वायरस के बारे में जागरूक भी कर हा है. पांवटा साहिब के साथ लगती उत्तराखंड और हरियाणा की सीमा पर हजारों की तादात में लोगों की आवाजाही रहती है.
बाहरी राज्यों के लोगों की आवाजाही के चलते कोरोना वायरस फैलने का खतरा अधिक है. इसके चलते ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से वायरस की जानकारी, बचाव और सावधानियों को लेकर बातचीत की.
शिमला के एक कॉलेज की छात्रा ने बताया कि घर वालों ने करोना वायरस के डर से उन्हें वापस घर बुलाया है. चंडीगढ़ से घर पहुंचे छात्रों ने भी बताया कि प्रधानमंत्री के आदेशों के बाद वायरस से बचने के लिए वह लगातार सावधानी बरत रहे हैं. वह लगातार साबुन से हाथ धो रहे हैं. हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं.
बुजुर्ग शोभाराम ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस की ज्यादा जानकारी नहीं है. गांव में अच्छी सुविधाएं ना होने के चलते वह इसे लेकर पूरी तरह से जागरूक नहीं है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रशासन की ओर लोगों को जागरूक करने के चलते वह काफी चाजों के से अवगत हुए हैं.
वहीं, पावटा साहिब से देहरादून की ओर जा रहे हरवंश सिंह ने बताया कि करोना वायरस के बारे में उन्हें पूरी जानकारी नही है, लेकिन देश व प्रदेश में बढ़ रहे करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सबको सावधानियां बरतनी चाहिए.
बस का इंतजार कर रहे योगेंद्र ने भी बताया कि वह मास्क पहनकर बसों में सफर कर रहे हैं. भोजन करने से पहले साबुन से हाथ धो रहे हैं. हर 15 से 20 मिनट के बाद सैनिटाइजर से हाथ साफ कर रहे हैं और अपने देश को बचाने के लिए सभी को करोना वायरस से बचाव करना चाहिए.
देश-प्रदेश में बढ़ रहे करोना वायरस से हर कोई डरा हुआ है. करोना वायरस को कम करने के लिए लोग लगातार सावधानियां बरत रहे हैं