नाहन: वैश्विक महामारी के बीच आज जहां हर कोई तनाव और दशहत भरे माहौल से गुजर रहा है, वहीं एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने एक बार फिर मधुर ध्वनि के साथ एक वीडियो जारी कर लोगों को तनाव से दूर रहने का संदेश दिया है.
शानदार संगीत पेश कर लोगों से की तनाव मुक्त रहने कि अपील
एसपी डॉ. केसी शर्मा कानून व्यवस्था की कड़ाई को बनाए रखने के साथ-साथ संगीत का भी शौक रखते हैं. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को इस महामारी के तनाव से दूर रखने के संदेश के साथ एसपी ने एक बार फिर 2 मिनट 12 सेकेंड का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में एसपी खुद गिटार बजाकर मधुर ध्वनि के साथ शानदार संगीत पेश कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि आज जब वैश्विक महामारी कोरोना से हर कोई तनाव के साथ-साथ दहशत में हैं. ऐसे में सभी लोग सुरक्षित रहे और पॉजिटिव विचार रखें. साथ ही संगीत के माध्यम से भी वह तनाव को दूर रख सकते हैं.
इससे पहले भी एक वीडियो किया था जारी
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एसपी सिरमौर ने इसी तरह का एक वीडियो मीडिया कर्मियों को भी समर्पित किया था. बुधवार देर शाम को भी जारी किए गए वीडियो में एसपी मधुर ध्वनि के साथ शानदार गिटार बजा रहे हैं, जिसकी मधुर ध्वनि ऐसी कि सुनते ही हर कोई तनाव से मुक्त हो जाए. इस वीडियो के माध्यम से एसपी ने सभी के सुरक्षित व स्वस्थ्य रहने की कामना भी की है.
ये भी पढ़ें- अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट