नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर मुश्किल की इस घड़ी में सामाजिक संस्थाएं भी समाज के प्रति अपना अहम योगदान देने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में जहां नाहन में दशमेश सेवा सोसायटी लगातार जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचा रही है. वहीं, अब सोसायटी के युवाओं द्वारा सेनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू किया गया है.
सोसायटी से जुड़े सिख युवाओं ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के विभिन्न गांव में बनी झुग्गी झोपड़ियों को सेनिटाइज किया है. युवा खुद ही झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं. कालाअंब के गांव जोहड़ों, खैरी, टोका, भंडारीवाला क्षेत्रों में बनी सैंकड़ों झुग्गी झोपड़ियों को युवाओं ने सेनिटाइज किया.
सोसायटी के अनुसार यह क्रम आगे भी जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक क्षेत्र सेनिटाइज किए जा सके और कोरोना महामारी से बचाव हो सके. सोसायटी के सदस्य अरविंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान प्रवासी मजदूरों को कोरोना महामारी से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जानकारी दी जा रही है.
साथ ही विभिन्न गांव में झुग्गी झोपड़ियों को सेनिटाइज करने का कार्य भी किया जा रहा है. वहीं, मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सोसायटी द्वारा जरूरमंद लोगों को राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों में ही रहना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि दशमेश सेवा सोसायटी के माध्यम से लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं, अब सेनिटाइजेशन का यह कार्य भी शुरू किया गया है, ताकि मुश्किल के इस समय को सभी के सहयोग से इसे टाला जा सके.