ETV Bharat / state

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर बनीं नाहन नगर परिषद की अध्यक्ष - himachal news

नाहन नगर परिषद पर एक बार फिर बीजेपी समर्थित नगर परिषद ने कब्जा जमाया है. 24 घंटे के सियासी ड्रामे के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की छोटी बहन श्यामा पुंडीर नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष चुनी गईं हैं.

सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर
सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 3:01 PM IST

नाहन: नगर परिषद नाहन पर एक बार फिर बीजेपी समर्थित पार्षदों ने कब्जा जमाया है. 24 घंटे के सियासी ड्रामे के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की छोटी बहन श्यामा पुंडीर नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष चुनी गईं हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एक बार फिर अविनाश गुप्ता की ताजपोशी हुई है.

बिंदल भी ताजपोशी के दौरान रहे मौजूद

एसडीएम नाहन रजनेश कुमार की अध्यक्षता में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर श्यामा पुंडीर और उपाध्यक्ष पद पर अविनाश गुप्ता की ताजपोशी के बाद नगर परिषद कार्यालय परिसर में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल देखा गया. विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल भी इस मौके पर मौजूद रहे.

वीडियो

शहर का विकास प्राथमिकता

मीडिया से बातचीत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने शहर के विकास को ही अपनी प्राथमिकता बताया. नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने सभी पार्षदों व शहर की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही शहर के विकास के लिए सहयोग की अपील भी की.

बिंदल ने सभी पार्षदों को दी बधाई

नव निर्वाचित उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने भी पार्टी सहित शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले की तरह शहर को चमकाने का प्रयास रहेगा. शहर का विकास ही बीजेपी समर्थित नगर परिषद की प्राथमिकता रहेगी. नाहन नगर परिषद पर बीजेपी समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने जाने पर स्थानीय विधायक राजीव बिंदल ने सभी पार्षदों को बधाई दी है.

24 घंटे के सियासी ड्रामे के बाद हुई ताजपोशी

राजीव बिंदल ने पार्टी आलाकमान का भी आभार जताया है. बिंदल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि पहले की तरह ही बीजेपी समर्थित नगर परिषद विकास को आगे बढ़ाएगी. बता दें कि नाहन नगर परिषद अध्यक्ष पद पर तस्वीर पूरी तरह से साफ थी, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर दो पार्षदों के बीच दावेदारी के चलते पेंच अड़ा हुआ था. 24 घंटे के सियासी ड्रामे के बाद आखिरकार एक बार फिर अविनाश गुप्ता की इस पद पर ताजपोशी हुई.

नाहन: नगर परिषद नाहन पर एक बार फिर बीजेपी समर्थित पार्षदों ने कब्जा जमाया है. 24 घंटे के सियासी ड्रामे के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की छोटी बहन श्यामा पुंडीर नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष चुनी गईं हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एक बार फिर अविनाश गुप्ता की ताजपोशी हुई है.

बिंदल भी ताजपोशी के दौरान रहे मौजूद

एसडीएम नाहन रजनेश कुमार की अध्यक्षता में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर श्यामा पुंडीर और उपाध्यक्ष पद पर अविनाश गुप्ता की ताजपोशी के बाद नगर परिषद कार्यालय परिसर में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल देखा गया. विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल भी इस मौके पर मौजूद रहे.

वीडियो

शहर का विकास प्राथमिकता

मीडिया से बातचीत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने शहर के विकास को ही अपनी प्राथमिकता बताया. नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने सभी पार्षदों व शहर की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही शहर के विकास के लिए सहयोग की अपील भी की.

बिंदल ने सभी पार्षदों को दी बधाई

नव निर्वाचित उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने भी पार्टी सहित शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले की तरह शहर को चमकाने का प्रयास रहेगा. शहर का विकास ही बीजेपी समर्थित नगर परिषद की प्राथमिकता रहेगी. नाहन नगर परिषद पर बीजेपी समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने जाने पर स्थानीय विधायक राजीव बिंदल ने सभी पार्षदों को बधाई दी है.

24 घंटे के सियासी ड्रामे के बाद हुई ताजपोशी

राजीव बिंदल ने पार्टी आलाकमान का भी आभार जताया है. बिंदल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि पहले की तरह ही बीजेपी समर्थित नगर परिषद विकास को आगे बढ़ाएगी. बता दें कि नाहन नगर परिषद अध्यक्ष पद पर तस्वीर पूरी तरह से साफ थी, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर दो पार्षदों के बीच दावेदारी के चलते पेंच अड़ा हुआ था. 24 घंटे के सियासी ड्रामे के बाद आखिरकार एक बार फिर अविनाश गुप्ता की इस पद पर ताजपोशी हुई.

Last Updated : Jan 19, 2021, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.