नाहन: पहली बार भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से भी रूबरू होंगे. इसके लिए हिमाचल प्रदेश का 7 सदस्यीय दल संस्कृति विभाग की ओर से गुजरात राज्य के अहमदाबाद जाएगा.
यह दल अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने प्रसिद्ध सिरमौरी नाटी की प्रस्तुति देगा. दरअसल विशेष रुप से तीन पहाड़ी राज्यों को अपने अपने सांस्कृतिक दलों को भेजने का अवसर मिला है, जिनमें से हिमाचल के अलावा उत्तराखंड और मणिपुर शामिल है.
राजगढ़ उपमंडल के शिवन्या कला सांस्कृतिक मंच के संस्थापक और लोक कलाकार देवदत्त शर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में 7 लोगों का सांस्कृतिक दल अहमदाबाद जाएगा और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को हिमाचल की संस्कृति को प्रस्तुत करेगा.
इस दल में देवदत्त शर्मा के अतिरिक्त अरुण ठाकुर, जगदेव, ममता चौहान, पूनम चौहान और पायल कुमारी शामिल हैं. देवदत्त शर्मा ने बताया कि हिमाचली लोकगीत लागा ढोल रा धमाका पर उनका दल 5 मिनट की विशेष प्रस्तुति देगा. पूरा दल हिमाचल प्रदेश की आंचलिक वेशभूषा में रहेगा.