ETV Bharat / state

Sirmaur Sexual Assault Case: स्कूल की लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति की रिपोर्ट जांच में शामिल, जांच का जिम्मा अब महिला अधिकारी के पास - राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिरमौर

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद शहर शर्मसार है.अब इस मामले में जांच का जिम्मा जहां महिला अधिकारी को सौंपा गया है. वहीं, स्कूल की लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति की रिपोर्ट को भी जांच में शामिल करने का निर्देश एसपी ने दिया है.

responsibility of investigation to the female officer
responsibility of investigation to the female officer
author img

By

Published : May 18, 2023, 12:55 PM IST

Updated : May 18, 2023, 2:36 PM IST

सिरमौर: पांवटा साहिब में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे शिक्षक की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है. जहां एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने स्कूल की लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति की रिपोर्ट को भी जांच में शामिल करने का निर्देश दिया है. वहीं, मामले में जांच अधिकारी को बदलकर महिला अधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है.

बॉक्स में मिली कई लड़कियों की शिकायत: माना जा रहा है कि जांच अधिकारी महिला होने के कारण अब छात्राएं खुलकर बयान देंगी,क्योंकि इससे पहले पुरुष एएसआई अधिकारी जांच कर रहा था. इस कारण भी छात्राएं खुलकर सामने नहीं आ पा रही थी. पीड़ित छात्रा के सामने आने के बाद लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को शिकायत बॉक्स में स्कूल की अन्य दो दर्जन से अधिक छात्राओं की भी मिली थी.

अभी तक नहीं जोड़ा था रिपोर्ट में: रिपोर्ट बनाकर लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने पुलिस को सौंपी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस रिपोर्ट को केस से नहीं जोड़ा. ऐसे में पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. एसपी ने मामले की जांच कर रहे एएसआई. मानदास को बदलकर महिला सब इंस्पेक्टर को जांच का जिम्मा सौंप दिया, साथ ही लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति रिपोर्ट को भी जांच में शामिल करने का निर्देश दिया.

5 मई को की गई थी शिकायत: बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को अध्यापक के खिलाफ छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने की लिखित शिकायत 5 मई को दी थी. इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस रिपोर्ट को पुलिस व शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को दी, जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर अध्यापक को गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी अध्यापक न्यायिक हिरासत में चल रहा है. छात्रा के परिजनों के शिकायत मिलने के बाद प्रधानाचार्य के लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को जांच का जिम्मा सौंपा था.

शिकायत बॉक्स में मिलने के बाद हड़कंप: जानकारी के अनुसार लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने स्कूल की 11वीं व 12वीं की छात्राओं की काउंसलिंग की थी. बताया जा रहा है कि 20 से अधिक छात्राओं ने लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति के शिकायत बॉक्स में अध्यापक के खिलाफ शिकायत डाली थी, जिसकी रिपोर्ट लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने शिक्षा विभाग व पुलिस की दी है. शिकायत बॉक्स में अन्य छात्राओं की शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

गंभीरता से की जा रही जांच: एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले में जांच कर रहे अधिकारी को बदलकर महिला पुलिस अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति की रिपोर्ट को भी जांच में शामिल करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढे़ं : छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक निलंबित, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

सिरमौर: पांवटा साहिब में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे शिक्षक की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है. जहां एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने स्कूल की लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति की रिपोर्ट को भी जांच में शामिल करने का निर्देश दिया है. वहीं, मामले में जांच अधिकारी को बदलकर महिला अधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है.

बॉक्स में मिली कई लड़कियों की शिकायत: माना जा रहा है कि जांच अधिकारी महिला होने के कारण अब छात्राएं खुलकर बयान देंगी,क्योंकि इससे पहले पुरुष एएसआई अधिकारी जांच कर रहा था. इस कारण भी छात्राएं खुलकर सामने नहीं आ पा रही थी. पीड़ित छात्रा के सामने आने के बाद लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को शिकायत बॉक्स में स्कूल की अन्य दो दर्जन से अधिक छात्राओं की भी मिली थी.

अभी तक नहीं जोड़ा था रिपोर्ट में: रिपोर्ट बनाकर लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने पुलिस को सौंपी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस रिपोर्ट को केस से नहीं जोड़ा. ऐसे में पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. एसपी ने मामले की जांच कर रहे एएसआई. मानदास को बदलकर महिला सब इंस्पेक्टर को जांच का जिम्मा सौंप दिया, साथ ही लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति रिपोर्ट को भी जांच में शामिल करने का निर्देश दिया.

5 मई को की गई थी शिकायत: बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को अध्यापक के खिलाफ छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने की लिखित शिकायत 5 मई को दी थी. इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस रिपोर्ट को पुलिस व शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को दी, जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर अध्यापक को गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी अध्यापक न्यायिक हिरासत में चल रहा है. छात्रा के परिजनों के शिकायत मिलने के बाद प्रधानाचार्य के लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को जांच का जिम्मा सौंपा था.

शिकायत बॉक्स में मिलने के बाद हड़कंप: जानकारी के अनुसार लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने स्कूल की 11वीं व 12वीं की छात्राओं की काउंसलिंग की थी. बताया जा रहा है कि 20 से अधिक छात्राओं ने लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति के शिकायत बॉक्स में अध्यापक के खिलाफ शिकायत डाली थी, जिसकी रिपोर्ट लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने शिक्षा विभाग व पुलिस की दी है. शिकायत बॉक्स में अन्य छात्राओं की शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

गंभीरता से की जा रही जांच: एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले में जांच कर रहे अधिकारी को बदलकर महिला पुलिस अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति की रिपोर्ट को भी जांच में शामिल करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढे़ं : छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक निलंबित, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

Last Updated : May 18, 2023, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.