नाहन: सिरमौर को प्लास्टिक कचरे के बेहतर निष्पादन के लिए सम्मान मिलने के बाद उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी नई दिल्ली से वापस नाहन लौट आए हैं.जल शक्ति मंत्रालय के सचिव परमेश्वर अय्यर व बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान के हाथों उपायुक्त सिरमौर को सम्मानित किया गया.
सोमवार को नाहन लौटे उपायुक्त सिरमौर को जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. वहीं, उपायुक्त ने भी इस सम्मान के लिए सिरमौरवासियों का आभार व्यक्त किया. 732 जिलों में सिरमौर को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए देशभर में दूसरे स्थान मिला है, जिसके बाद बीते रविवार को नई दिल्ली में उपायुक्त सिरमौर को सम्मानित किया गया.
जिला सिरमौर को ये सम्मान भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर दिया गया. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि भारत सरकार ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के तहत किए गए विभिन्न कार्य के लिए देशभर में जिला को दूसरे स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया है. ये सम्मान पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है.जिला प्रशासन ने 5 जून 2020 तक जिला सिरमौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तहत जिला में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.