नाहन: हिमाचल सरकार ने हाल ही में डीजल पर लगने वाले वैट में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की (VAT increased on diesel in Himachal) है. जिसका असर अब दिखने लगा है. सिरमौर जिला ट्रक ऑपरेटर यूनियन (Sirmaur Truck Operators Union) ने भी मालभाड़े की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. दरअसल शुक्रवार को पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और सिरमौर ट्रक यूनियन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें वैट में बढ़ोतरी के बाद मालभाड़े में भी इजाफा करने का निर्णय लिया गया.
सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने मालभाड़े में डेढ़ रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. मालभाड़े की यह नई दरें 16 जनवरी से लागू कर दी जाएंगी. हिमाचल प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पांवटा इकाई प्रधान सतीश गोयल, महासचिव नवीन अग्रवाल और सिरमौर ट्रक यूनियन पांवटा साहिब के प्रधान बलजीत सिंह नागरा, चेयरमैन सोमनाथ शर्मा आदि ने इस बैठक में हिस्सा लेकर यह फैसला लिया.
बता दें कि सिरमौर ट्रक यूनियन ऑपरेटर पांवटा साहिब के पास 1400 के करीब छोटे-बड़े माल वाहक पंजीकृत हैं. यहां से ट्रक पंजाब, हरियाणा, अहमदाबाद, कोलकाता और बंगलूरू समेत देश के विभिन्न राज्यों में प्रतिदिन माल ढुलाई के लिए आते-जाते हैं. वहीं, चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा इकाई प्रधान सतीश गोयल और सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने नई दरें बढ़ाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी के कारण 200 सड़कें बंद, 487 ट्रांसफार्मर भी ठप