ETV Bharat / state

shahid murder case: पत्नी ने प्रेमी संग पहले की शाहिद की हत्या, फिर काटा अंगूठा, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Sirmaur Shahid murder case

सिरमौर जिले के शाहिद हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके कथित प्रेमी सलमान को जेल भेज दिया है, लेकिन अभी भी शाहिद का अंगूठा काटने के पीछे की मुख्य कारण का पता नहीं लगा पाई है. मामले में पुलिस गहनता से हर पहलू पर जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 7:15 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर के माजरा पुलिस थाना क्षेत्र के जगतपुर में सामने आए शाहिद हत्याकांड मामले में मृतक के गायब अंगूठे का राज अब तक नहीं खुल पाया है. आरोपी पत्नी ने पहले प्रेमी संग साजिश रचकर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतारा और फिर उसके हाथ का अंगूठा भी काट दिया, जो पुलिस को अब तक बरामद नहीं हुआ है. हालांकि, मुख्य आरोपी सलमान और शाहिद की पत्नी समीना दोनों सलाखों के पीछे हैं, लेकिन मृतक का अंगूठा क्यों काटा गया, इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस गहनता से जांच में जुटी है.

शाहिद हत्याकांड में पुलिस को मिला अहम सुराग: सूत्रों के अनुसार शाहिद हत्याकांड में पुलिस को एक और अहम सुराग हाथ लगा है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश होगा. दरअसल पुलिस ने शाहिद हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलमान उर्फ फत्तू को वारदात की सूचना मिलने के बाद 5 घंटे में ही गिरफ्तार कर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया था. साथ ही मृतक की पत्नी के आरोपी के साथ कथित प्रेम संबंध की बात को सामने लाकर उसके इस साजिश में शामिल होने से इनकार किया था. इसी बीच इस सनसनीखेज हत्याकांड में उस समय नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने बीते सप्ताह मुख्य आरोपी सलमान की कथित प्रेमिका व मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसकी वजह से शाहिद हत्याकांड ने जोरदार झटके में रिवर्स गियर ले लिया.

शाहिद की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव: गौरतलब है कि 31 मई की वारदात की जानकारी पुलिस को एक जून सुबह 9 बजे के आसपास मिली थी. माजरा पुलिस ने जगतपुर में कत्था फैक्ट्री के पीछे इंडियन टैक्नोमेक के यार्ड से झाड़ियों के बीच से 35 वर्षीय शाहिद पुत्र चुहड़ा निवासी गांव व डाकघर मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब का शव बरामद किया था. लाश को सीमेंट के टूटे हुए दो टुकड़ों की चादर से ढककर छिपाया गया था. डंडे से पीट-पीटकर शाहिद की हत्या के बाद उसके हाथ को तेजधार हथियार से काटा गया था. यहां तक की एक हाथ के अंगूठे को भी अलग कर दिया गया था.

आरोपी महिला के घर से हथियार बरामद: बताया जा रहा है कि वारदात स्थल से आरोपी महिला का घर चंद मीटर की दूरी पर था, लेकिन शुरुआती जांच में घर की तलाशी नहीं ली गई. इसके बाद जब घर की तलाशी गई, तो वहां से एक तेजधार हथियार भी बरामद किया गया, जो खून से सना हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी का इस्तेमाल कर शाहिद का अंगूठा काटा गया है, लेकिन यह हथियार कौन सा है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही करेगी.

मृतक के परिवार ने किया था जमीन का सौदा: पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के परिवार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जमीन का सौदा किया था. इसके बाद मृतक के खाते में हिस्से के करीब साढ़े 8 लाख रुपए भी आए थे. बताया जा रहा है कि मृतक द्वारा यह रकम खर्च की जा रही थी. लिहाजा पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं ये हत्याकांड पैसों के लेन-देन से तो नहीं जुड़ा हुआ है.

पत्नी रिमांड पर, मुख्य आरोपी को भेजा जेल: पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद मृतक की पत्नी समीना व मुख्य आरोपी सलमान को पुलिस ने गत सोमवार दोपहर बाद पुनः अदालत में पेश किया. अदालत ने महिला को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, तो वहीं आरोपी सलमान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश देकर जेल भेज दिया है.

4 बच्चों की मां ने प्रेमी संग की पति की हत्या: जानकारी के अनुसार चार मासूम बच्चों की मां समीना ने ही अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. इन बच्चों की उम्र अढ़ाई साल से 13 साल के बीच है. आरोपी महिला ने अपने इन चार मासूम बच्चों के भविष्य के बारे में भी नहीं सोचा. पिता शाहिद पत्नी की साजिश का शिकार हो गया और अब मां भी सलाखों के पीछे है.

'जल्द पूरे मामले का खुलासा होगा': पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस हत्या से जुड़े मामले की गहनता से जांच कर रही है. इसके बाद ही पूरी जानकारी को साझा किया जाएगा. साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
ये भी पढ़ें: Sirmaur Crime News: पति-पत्नी और वो! मृतक की Wife आरोपी से फोन पर करती थी घंटों बातें, लेकिन अब...

नाहन: जिला सिरमौर के माजरा पुलिस थाना क्षेत्र के जगतपुर में सामने आए शाहिद हत्याकांड मामले में मृतक के गायब अंगूठे का राज अब तक नहीं खुल पाया है. आरोपी पत्नी ने पहले प्रेमी संग साजिश रचकर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतारा और फिर उसके हाथ का अंगूठा भी काट दिया, जो पुलिस को अब तक बरामद नहीं हुआ है. हालांकि, मुख्य आरोपी सलमान और शाहिद की पत्नी समीना दोनों सलाखों के पीछे हैं, लेकिन मृतक का अंगूठा क्यों काटा गया, इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस गहनता से जांच में जुटी है.

शाहिद हत्याकांड में पुलिस को मिला अहम सुराग: सूत्रों के अनुसार शाहिद हत्याकांड में पुलिस को एक और अहम सुराग हाथ लगा है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश होगा. दरअसल पुलिस ने शाहिद हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलमान उर्फ फत्तू को वारदात की सूचना मिलने के बाद 5 घंटे में ही गिरफ्तार कर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया था. साथ ही मृतक की पत्नी के आरोपी के साथ कथित प्रेम संबंध की बात को सामने लाकर उसके इस साजिश में शामिल होने से इनकार किया था. इसी बीच इस सनसनीखेज हत्याकांड में उस समय नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने बीते सप्ताह मुख्य आरोपी सलमान की कथित प्रेमिका व मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसकी वजह से शाहिद हत्याकांड ने जोरदार झटके में रिवर्स गियर ले लिया.

शाहिद की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव: गौरतलब है कि 31 मई की वारदात की जानकारी पुलिस को एक जून सुबह 9 बजे के आसपास मिली थी. माजरा पुलिस ने जगतपुर में कत्था फैक्ट्री के पीछे इंडियन टैक्नोमेक के यार्ड से झाड़ियों के बीच से 35 वर्षीय शाहिद पुत्र चुहड़ा निवासी गांव व डाकघर मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब का शव बरामद किया था. लाश को सीमेंट के टूटे हुए दो टुकड़ों की चादर से ढककर छिपाया गया था. डंडे से पीट-पीटकर शाहिद की हत्या के बाद उसके हाथ को तेजधार हथियार से काटा गया था. यहां तक की एक हाथ के अंगूठे को भी अलग कर दिया गया था.

आरोपी महिला के घर से हथियार बरामद: बताया जा रहा है कि वारदात स्थल से आरोपी महिला का घर चंद मीटर की दूरी पर था, लेकिन शुरुआती जांच में घर की तलाशी नहीं ली गई. इसके बाद जब घर की तलाशी गई, तो वहां से एक तेजधार हथियार भी बरामद किया गया, जो खून से सना हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी का इस्तेमाल कर शाहिद का अंगूठा काटा गया है, लेकिन यह हथियार कौन सा है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही करेगी.

मृतक के परिवार ने किया था जमीन का सौदा: पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के परिवार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जमीन का सौदा किया था. इसके बाद मृतक के खाते में हिस्से के करीब साढ़े 8 लाख रुपए भी आए थे. बताया जा रहा है कि मृतक द्वारा यह रकम खर्च की जा रही थी. लिहाजा पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं ये हत्याकांड पैसों के लेन-देन से तो नहीं जुड़ा हुआ है.

पत्नी रिमांड पर, मुख्य आरोपी को भेजा जेल: पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद मृतक की पत्नी समीना व मुख्य आरोपी सलमान को पुलिस ने गत सोमवार दोपहर बाद पुनः अदालत में पेश किया. अदालत ने महिला को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, तो वहीं आरोपी सलमान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश देकर जेल भेज दिया है.

4 बच्चों की मां ने प्रेमी संग की पति की हत्या: जानकारी के अनुसार चार मासूम बच्चों की मां समीना ने ही अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. इन बच्चों की उम्र अढ़ाई साल से 13 साल के बीच है. आरोपी महिला ने अपने इन चार मासूम बच्चों के भविष्य के बारे में भी नहीं सोचा. पिता शाहिद पत्नी की साजिश का शिकार हो गया और अब मां भी सलाखों के पीछे है.

'जल्द पूरे मामले का खुलासा होगा': पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस हत्या से जुड़े मामले की गहनता से जांच कर रही है. इसके बाद ही पूरी जानकारी को साझा किया जाएगा. साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
ये भी पढ़ें: Sirmaur Crime News: पति-पत्नी और वो! मृतक की Wife आरोपी से फोन पर करती थी घंटों बातें, लेकिन अब...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.